Fake Medicines : आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले दो गिरफ्तार, 35 लाख रुपए का सामान बरामद

Fake Medicines
Fake Medicines

नोएडा, 3 जुलाई । Fake Medicines :  नोएडा पुलिस ने आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में से एक दवा कंपनी में पहले काम कर चुका है और वह नकली होलोग्राम और दवा का पैकेट बनाकर उसे बाजार में सप्लाई कर रहा था।

नकली होलोग्राम और दवा का पैकेट बनाकर उसे बाजार में सप्लाई

Fake Medicines : पुलिस के मुताबिक नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने आयुर्वेद की नकली दवा बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से गत्ते के 141 कार्टन, 1 कम्प्रेसर मशीन, एक इलेक्ट्रिक नेक्सट पैकेजिंग मशीन, एक सीलिंग मशीन आदि बरामद की है।

यह भी देखें: Bastar Abujhmad : पुलिस मुठभेड़ में अबूझमाड़ के जंगल में 5 नक्सली ढेर

इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये आरोपी अनीस अहमद और मो. शमी को बी- 7, प्रथल तल, सेक्टर 10, नोएडा से गिरफ्तार किया।

Fake Medicines : प्रोडक्ट की नकल व उसके स्टीकर व हॉलमार्क इस्तेमाल

Fake Medicines :पुलिस ने बताया है कि अनीस अहमद पूर्व में शिकायतकर्ता अजीजुल हसन के यहां मुरादाबाद में फैक्ट्री में काम करता था। उसे आयुर्वेद की दवा बनाने की सामग्री व दवा बनाने का अनुभव था। काम छोड़ने के बाद अनीस पहले लखनऊ में तथा वर्तमान में बी- 6, सेक्टर 10, नोएडा में अजीजुल हसन के प्रोडक्ट की नकल व उसके स्टीकर व हॉलमार्क इस्तेमाल कर उपरोक्त प्रोडक्ट को असली के तौर पर दर्शाते हुए मार्किट में बेच रहा था।

Fake Medicines : पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और फिर नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने के कारखाने से गिरफ्तार कर लिया।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here