Everything Struggles : शैलेश पांडेय ने कमिश्नर को घेरा, साहब बिलासपुर के लोग स्मार्ट नहीं है तो क्या है बता दीजिए…!

Everything Struggles
Everything Struggles

बिलासपुर |  Everything Struggles :  बिलासपुर शहर के निगम आयुक्त अमित कुमार ने एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि “बिलासपुर के नागरिक स्मार्ट नहीं है,” इस बात से आयुक्त क्या कहना चाह रहे है,क्या ये गाली है बिलासपुर के नागरिकों के लिए या कुछ और।

कमिश्नर साहब, ये बिलासपुर है ,यहाँ के नागरिकों के संघर्षों के बाद ही सब मिला है  (Everything was achieved only after the struggles of the citizens)

आख़िर बीजेपी सरकार में अधिकारी बिलासपुर की जनता का अपमान क्यों कर रहे है।इतनी बड़ी बात आज तक किसी अधिकारी ने बिलासपुर की जनता के लिए नहीं किया है जो आज बीजेपी शासन में यहाँ बिलासपुर में कही है,इसका कारण ये है कि बिलासपुर के भोलेभाले और सीधे लोग लोग सभी अधिकारियों को अत्यंत सम्मान देते है और अधिक आदर भाव पाने के बाद अधिकारी नागरिकों को कुछ नहीं समझते है।


यह भी देखें:  PM Mega Textile Park : CM डॉ. यादव ने कहा पार्क परियोजना के क्रियान्वयन को गति दी जाए

Everything Struggles : अधिकारियों का तानाशाही व्यवहार नागरिकों के लिए ख़तरनाक

अधिकारियों का तानाशाही व्यवहार नागरिकों के लिए ख़तरनाक है,आज हम देख रहे है किस प्रकार से बिलासपुर में ग़रीबों के ऊपर बुलडोज़र चलाया जा रहा है लोग दया करने को कह रहे है लेकिन बीजेपी सरकार के अधिकारी किसी की सुन ही नहीं रहे है ये व्यवहार बिलासपुर के लिए घातक है।

Everything Struggles : बीजेपी सरकार का अहंकार

आयुक्त महोदय को शायद बिलासपुर की पृष्ठ भूमि पता नहीं है कि किस प्रकार से बिलासपुर में रेलवे का ज़ोन कार्यालय,हाई कोर्ट,सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थान आये है जिसके कारण बिलासपुर का गौरव बढ़ा है एसे में इतने बड़े अधिकारी का बिलासपुर का अपमान करना आख़िर हिम्मत कैसे हुई,इसके लिए शायद जवाब है बीजेपी सरकार का अहंकार।

Everything Struggles : बिलासपुर की जनता के साथ अन्याय किया गया

Everything Struggles : बिलासपुर की जनता के साथ अन्याय किया गया और सब सहन कर लिया गया,कैसे सीवरेज योजना में वर्षों तक बिलासपुर को गड्ढे में रहना पड़ा,शायद आयुक्त भूल गए,कैसे अरपा को लेकर पूर्व मंत्री झाँसा देते रहे और आज दोनों बैराज और सड़क बन रही है जो कांग्रेस की देन है कैसे नौ साल में ओवर ब्रिज बनाए बीजेपी ने ये सब कैसे भूला जा सकता है कांग्रेस ने तीन साल में तिफ़रा का बड़ा ब्रिज बना दिया जो शहर की जनता के काम आ रहा है।


यह भी देखें: Shailesh Pandey’s : मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार, बस्तर रोज़ हो रहा है लाल, मुख्यमंत्री जी चश्मे का नंबर बढ़वा लीजिए

Everything Struggles : मिट्टी तेल गली,व्यापार विहार रोड,नेहरू चौक से सकरी की सड़क भी कांग्रेस की ही देन है वरना बीजेपी ने तो बिलासपुर को खोदापुर और चाकूपुर ही बनाया है।आयुक्त महोदय को बिलासपुर की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए या फिर माना जाये कि ये सब बीजेपी करवा रही है।

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here