इटावा, 24 अगस्त । Etawah : कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दो दिन पूर्व इटावा में दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर मारे गए चार मजदूरों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और ढाई-ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मेहंदीपुर में नाला निर्माण के दौरान हुआ हादसा
Etawah : इस दौरान इटावा के डीएम, एसएसपी और भाजपा के कई नेता मौजूद थे। यह हादसा इटावा के महेवा ब्लॉक के ग्राम मेहंदीपुर में नाला निर्माण के दौरान हुआ था। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी और एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हुई थी।
भर्तियों के दौरान रेट लिस्ट जारी होने का आरोप लगाया
Etawah : इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और पुलिस भर्ती परीक्षा पर सपा प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने सपा शासन में हुई भर्तियों के दौरान रेट लिस्ट जारी होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले सात साल में प्रदेश में आठ लाख लोगों को नौकरी दी गई और किसी ने एक चाय का दाग भी नहीं लगाया। पूर्व की सरकार में नौकरी के लिए रेट लिस्ट टंगी होती थी। इटावा वालों से बेहतर इस बात को कौन जानता होगा।
यह भी देखें: Flood : बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 18, आम जनजीवन प्रभावित
Etawah : दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत
बता दें कि यूपी के इटावा जिले के मेहंदीपुर इलाके में गुरुवार को दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। यह घटना महेवा ब्लॉक के मेहंदीपुर की है। यहां नाली के निर्माण का कार्य चल रहा था।
Etawah : दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर दब गए
इस दौरान पास की दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौत मौके पर हो गई थी और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
Uttar Pradesh: Cabinet Minister Laxmi Narayan Chaudhary visited Etawah and met with the grieving families of the four laborers who lost their lives two days ago when a wall collapsed. The minister provided financial assistance of ₹2.5 lakhs each to the bereaved families pic.twitter.com/6WIe5V24I2
— IANS (@ians_india) August 24, 2024
Etawah : नाली के निर्माण का काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था
नाली के निर्माण का काम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया था कि बकेवर के मेहंदीपुर में एक नाले का काम चल रहा था। जब मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे, तो बराबर की एक दीवार उनके ऊपर गिर गई।
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार