Election Commission : मैं भारत हूं’ गीत की धूम सोशल मीडिया पर

election
Election Commission: 'Main Bharat Hoon' song booms on social media

 

नयी दिल्ली, (वार्ता) Election Commission :  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाओं में मतदाताओं को भागीदारी बढ़ाने के लिए जनता को प्रेरित करने वाला गीत ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ सोसल मीडिया पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है।

आयोग की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुभाष घई फाउंडेशन के सहयोग से को तैयार किये गए इस गीत को जारी किए जाने एक हफ्ते के भीतर, गाने के हिंदी और बहुभाषी संस्करण को 3.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि चार प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर इसके लिए 5.6 लाख इंप्रेशन मिल चुके हैं।

इस गीत में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों को दिखाया गया है और मतदाताओं से वोट डालने और उनसे अपने संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने की अपील की गई है। आयोग इस साल होने वाले नौ विधानसभा चुनावों और अगले साल की शुरुआत में लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है।

Read More : भारत और विश्व इतिहास में 03 फरवरी की प्रमुख घटनाएं

अभी 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू की उपस्थिति में यह गीत प्रदर्शित किया गया था। उस कार्यक्रम में श्रीमती मुर्मू ने मतदान को राष्ट्र निर्माण का कर्तव्य बताया था।

इस गीत को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व वाले निर्वाचन आयोग और सुभाष घई के नेतृत्व वाली टीम के बीच निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल की उपस्थिति में कई दौर की बातचीत के बाद अंतिम रूप दिया गया।

राजीव कुमान ने कहा, “यह गीत प्रत्येक मतदाता को समर्पित है, जो अपने राष्ट्रीय कर्तव्य पर ध्यान देता है और सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना वोट डालता है। यह गीत नए मतदाताओं को प्रेरित करता है, भविष्य के मतदाताओं और युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करता है, सौ वर्ष की आयु के मतदाताओं, सैनिक मतदाताओं, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की आकांक्षाओं को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता आगे निकल गयीं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here