आंध्र प्रदेश में खाद्य तेल संयंत्र का उद्घाटन

Andhra
Edible oil plant inaugurated in Andhra Pradesh

अमरावती,  (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को एलुरु के पास गोदरेज एग्रोवेट के 100 करोड़ रुपये के खाद्य तेल रिफाइनरी संयंत्र का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया और 1,325 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन और व्यावसायिक इकाइयों की नींव रखी।.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को कहा गया कि उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) रिमोट के जरिये एलुरु जिले के चिंतालपुडी में स्थित तेल रिफाइनरी संयंत्र का शुभारंभ किया। साथ ही 610 करोड़ रुपये की कृभको ग्रीन एनर्जी की जैव-एथनॉल इकाई और नेल्लोर जिले के सर्वपल्ली में विश्व समुद्र बायो एनर्जी की 315 करोड़ रुपये की एथनॉल इकाई की आधारशिला रखी ।

मुख्यमंत्री ने तिरूपति जिले के वरदायि पालेम कुव्वकोल्ली में 400 रुपये की सीसीएल फूड एंड बेवरेजेज लिमिटेड की घुलनशील कॉफी विनिर्माण इकाई की भी नींव रखी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण