Ecuador Earthquake : इक्वाडोर भूकंप के जोरदार झटके 14 की मौत 300 से अधिक लोग घायल

Earthquake
Ecuador Earthquake : इक्वाडोर भूकंप के जोरदार झटके 14 की मौत 300 से अधिक लोग घायल

क्विटो,(वार्ता) Ecuador Earthquake : पश्चिमी इक्वाडोर में 6.5 तीव्रता के भूकंप के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “14 मृत, 381 घायल।” इससे पहले इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुयलेरमो लासो ने कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 है, जिसमें एल ओरो प्रांत में 11 और अज़ुए प्रांत में एक मौत दर्ज की गई है।

शनिवार को रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता वाले के भूकंप के झटकों ने पश्चिमी इक्वाडोर को हिला कर रखा और उत्तरी पेरू में नुकसान हुआ है। आरपीपी (रेडियो प्रोग्रामस डेल पेरू) ने कहा कि शनिवार को इक्वाडोर की सीमा से लगे टुंबेस विभाग में छत गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई।

संतोष
वार्ता