भोपाल;15 जुलाई । Dubai Invest in MP now : दुबई में ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम के विशेष सत्र को दुबई में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी सेक्टर के निवेशकों का स्वागत कर रही है और इसी उद्देश्य से वे निवेशकों के साथ संवाद करने दुबई पहुंचे हैं।
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बेहतर कार्य कर रही हैं
Dubai Invest in MP now : मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, “मध्यप्रदेश अब विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।”
Dubai Invest in MP now : कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और अपनी सभी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रही है।
दुबई के उद्योगपतियों और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित किया
Dubai Invest in MP now : मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दुबई के उद्योगपतियों और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को मध्यप्रदेश आने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को आसान प्रक्रियाएँ, अनुकूल नीतियाँ और मजबूत आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read More: प्रधानमंत्री आवास योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिली रोजगार, 465 महिलाएं बनीं लखपति दीदी
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार