रायपुर। ब्राम्हणपारा निवासी डॉ. राम निहाल पुराणिक का शुक्रवार 22 सितंबर को 87 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को 10 बजे महादेवघाट मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे स्व. रामजी पुराणिक के छोटे भाई व वे इका. नेता राकेश पुराणिक रायपुर प्रेस कलब के पु्र्व महासचिव वरिष्ठ पत्रकार संदीप पुराणिक, श्रीमती रशमी तिवारी के पिता थे।