DGP-IGP कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी; PM और HM के प्रवास से पहले सुरक्षा हाई अलर्ट; 500 जवानों की तैनाती

छत्तीसगढ़ पहली बार करेगा देश के शीर्ष पुलिस नेतृत्व की मेजबानी; नवा रायपुर IIM परिसर में 28–30 नवंबर को आयोजित होगा 60वां अखिल भारतीय DGP–IGP सम्मेलन

0
16
DGP-IGP conference
DGP-IGP conference

रायपुर; 26 नवंबर । DGP-IGP conference :  भारतीय प्रबंध संस्था (IIM) नया रायपुर में आयोजित होने वाले “DG conference 2025” के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत तैयारियाँ की गई हैं।

डीआईजी प्रशांत अग्रवाल ने दिए दिशा-निर्देश 

DGP-IGP conference :  संपूर्ण मार्ग व्यवस्था प्रभारी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी बस्तर रेंज ने रायपुर जिला एवं अन्य इकाइयों से यातायात व्यवस्था में लगाए गए अधिकारी–कर्मचारियों को VVIP ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी करने, अच्छी टर्न आउट धारण करने, VIP मार्ग में आवारा मवेशियों की रोकथाम एवं किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार और प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया

DGP-IGP conference :  प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। तीन दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए राजधानी में सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्थाएँ लागू कर दी गई हैं।

DGP-IGP conference : DGP-IGP कॉन्फ्रेंस की पूरी तैयारी; PM और HM के प्रवास से पहले सुरक्षा हाई अलर्ट; 500 जवानों की तैनाती

भारी वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध

DGP-IGP conference : कलेक्टर रायपुर के आदेश अनुसार 28 से 30 नवंबर तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, ताकि वीवीआईपी रूट निर्बाध रहे।

राजधानी में हाई अलर्ट

DGP-IGP conference : कॉन्फ्रेंस को ध्यान में रखते हुए रायपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई- अलर्ट मोड अपना लिया है। IIM परिसर, एयरपोर्ट और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में ड्रोन मॉनिटरिंग, एंटी-ड्रोन सिस्टम, शहरभर के सीसीटीवी नेटवर्क और स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय रहेंगी।

रायपुर पूरी तरह तैयार

DGP-IGP conference : अगले तीन दिनों में रायपुर देशभर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और वीवीआईपी मेहमानों की मेजबानी करेगा। प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और शहर इस महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए पूरी तरह तैयार है।

नवा रायपुर में वीवीआईपी आवास की तैयारी

DGP-IGP conference : छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ठहरने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नवा रायपुर स्थित आधिकारिक आवास को चुना गया है। एसपीजी ने आवास परिसर का अधिग्रहण कर सुरक्षा की सभी लेयर को सक्रिय कर दिया है।

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान 500 से अधिक रहेंगे जवान तैनात 

DGP-IGP conference : बंगले के भीतर और बाहर, दोनों जगह विशेष सुरक्षा टीम तैनात कर दी गई है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान राजधानी में 500 से अधिक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। रायपुर की जरूरतों को देखते हुए अन्य जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है। इनकी जिम्मेदारी भीड़ नियंत्रण, रूट प्रबंधन और यातायात को सुचारू बनाए रखने की होगी।

छत्तीसगढ़ पहली बार देशभर के DG और IG के कांफ्रेंस

DGP-IGP conference : छत्तीसगढ़ पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सम्मेलन (DGP-IGP Conference) के सबसे बड़े मंच की मेजबानी करने जा रहा है । यह 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM रायपुर परिसर में आयोजित होगा।

DGP-IGP conference :  राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर मंथन 

कांफ्रेंस (Conference) में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर हाई-लेवल मंथन होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस सम्मेलन के लिए आठ प्रमुख एजेंडा निर्धारित किए हैं, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा ; नक्सलवाद;साइबर अपराध;घुसपैठ;आतंकवाद; तस्करी सीमा सुरक्षा एवं प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस (Conference) में देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी DGP और 250 से ज्यादा आईजी IGP के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई (CBI) , एनआईए (NIA) और खुफिया निदेशालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित शीर्ष पुलिस नेतृत्व रायपुर में जुटेगा । देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

DGP-IGP conference : उद्घाटन में गृह मंत्री अमित शाह, समापन में प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल

नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्था (IIM) में आयोजित होने जा रहे DG Conference 2025 को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। देश के शीर्ष पुलिस नेतृत्व की इस तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन सत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मौजूदगी रहेगी।

सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई अहम विषयों पर उच्चस्तरीय मंथन होना है, जिसके तहत राज्यों और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख बड़ी संख्या में नवीन रायपुर पहुँचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के नवा रायपुर स्थित कार्यालय को अस्थायी पीएमओ (Prime Minister’s Office) के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन व कार्य संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न हो।


Read More :  सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता में विभाग की दो वर्षों की उपलब्धियाँ साझा कीं

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार