Delhi Wholesale Market :  बाजार में सरसों, सूरजमुखी तेल सस्ता, चावल महंगा

    oil
    Delhi Wholesale Market: Mustard, sunflower oil cheap, rice expensive in the market

    नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता) Delhi Wholesale Market : विदेशी बाजारों की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक  बाजार में सरसों तेल और सूरजमुखी तेल के भाव गिर गए जबकि चावल महंगा हो गया वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

    तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 29 रिंगिट बढ़कर 4124 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का मार्च वायदा 0.05 सेंट की बढ़त लेकर 61.78 सेंट प्रति पौंड हो गया।

    इस दौरान सरसों तेल 292 रुपये और सूरजमुखी तेल 367 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया। वहीं, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

    गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चना, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव स्थिर रहे।अनाज : अनाज मंडी में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चावल 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि गेहूं के भाव पड़े रहे।

    -(एजेंसी/वार्ता)

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here