रायपुर: Delhi-NCR Rain: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पूरी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली समेत गाजिायबाद, नोएडा में जमकर बरसात हो रही है। नोएडा के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। सेक्टर 16 की सड़क पर पानी भरने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Waterlogging in many parts of the city due to heavy rainfall; Visuals from Sector 16 pic.twitter.com/gQgEYTithk
— ANI (@ANI) August 23, 2025
Delhi-NCR Rain: गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश
गाजियाबाद में रात के समय हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को नई ताजगी और खूबसूरती से भर दिया। कविनगर सी ब्लॉक की इस सड़क पर पड़ती रोशनी की परछाइयों और बरसती बूंदों ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया। साथ ही मौसम में ठंडक के एहसास से लोगों को दिन की थकावट से भी राहत मिली।
फरीदाबाद में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
Delhi-NCR Rain: जिले में लगातार उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने राहत दी। शुक्रवार को दोपहर में हल्की बूंदाबांदी के बाद गर्मी और उमस और भी बढ़ गई थी, लेकिन शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर का मौसम बदल दिया।
बारिश का यह दौर रुक-रुक कर देर रात तक जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई। लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया इससे लोगों को काफी राहत मिली कई दिनों बाद अच्छी बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गए।
जानें 27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
Delhi-NCR Rain: मौसम विभाग के अनुसार, 23 अगस्त यानी आज आंधी के साथ मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 24 से 27 अगस्त तक हर दिन बारिश हल्की होने की संभावना है। 36 डिग्री के बीच और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान के नीचे गिरकर 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
Delhi-NCR Rain: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच और न्यूनतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बुधवार को एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
Read More: मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुई 14 हजार कैदियों की सजा कम : मोहन यादव