Dada Saheb Phalke Award : 60 के दशक की मशहुर एक्ट्रेस आशा पारेख को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

नई दिल्ली

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 60 के दशक की मशहुर वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख #Asha Parekh को साल 2022 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड #Dada Saheb Phalke Award से सम्मानित किया जाएगा। आशा पारेख के जन्मदिन से कुछ दिन पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात घोषणा की है। आशा पारेख को भारत सरकार ने साल 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कर चुकी है। 79 साल की आशा पारेख ने ‘दिल देके देखो’, ‘कटी पतंग’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘कारवां’ जैसी फिल्मों में अपने अदाकारी से लोगों का दिल जीता है। बताते चलें कि दादा साहब फाल्के अवॉर्ड इंडियन सिनेमा सबसे बड़ा अवॉर्ड है। गौरतलब है कि बीते साल 2021 में रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया था।

आशा पारेख का करियर

आशा पारेख का जन्म 2 अक्टूबर, 1942 में गुजरात में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1952 में रिलीज हुई फिल्म ‘आसमान’ से की थी। आशा पारेख एक्ट्रेस के रूप में फिल्म ‘दिल देके देखो’ में काम किया था और इसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उन्होंने अपने करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आशा पारेख ने एक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने साल 1990 के दशक में आए पॉपुलर टीवी ड्रामा ‘कोरा कागज’ का डायरेक्शन किया था। आशा पारेख सीबीएफसी की चेयरपर्सन भी रही हैं।

आशा पारेख की पर्सनल लाइफ

आशा पारेख की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की। वहीं, आशा पारेख और डायरेक्टर नासिर हुसैन के अफेयर के काफी चर्चे रहे हैं। आशा पारेख ने नासिर हुसैन की कई फिल्मों में काम किया और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। नासिर हुसैन को जब आशा पारेख से प्यार हुआ तब वह शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। वहीं आशा पारेख नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से उनका घर टूट जाए। आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह नासिर हुसैन से प्यार करती थीं इसलिए उन्होंने किसी और से शादी नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here