ब्रिजटाउन l Curtly Ambrose’s Praise for Jasprit Bumrah: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज भारत के जसप्रीत बुमराह के बड़े प्रशंसक हैं। एम्बरोज नहीं चाहते कि बुमराह अपने गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन में कोई भी बदलाव करें, क्योंकि उनका मानना है कि हर तेज गेंदबाज को चोटिल होने का जोखिम होता है।
बुमराह की वापसी और फॉर्म
बुमराह, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हैं, ने पिछले साल मार्च में कमर की तकलीफ के कारण सर्जरी कराई थी। लंबे रिहैबिलिटेशन (स्वास्थ्य लाभ) के बाद उन्होंने नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप के जरिये वापसी की और तब से शानदार फॉर्म में हैं।
Ambrose’s Praise for Jasprit Bumrah: बुमराह के गेंदबाजी एक्शन में बदलाव की आवश्यकता नहीं
एम्बरोज ने पीटीआई को फोन पर दिए इंटरव्यू में कहा कि गंभीर चोट नहीं होने की दशा में बुमराह को अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं जसप्रीत बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं। जब से मैंने उसे पहली बार देखा है, वह गैर पारंपरिक गेंदबाज है लेकिन बेहद प्रभावी है और मुझे यही पसंद है। उसने भारत के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
यह भी देखें : T20 World Cup 2024: सुपर-8 की तैयारी करने उतरेंगे वेस्टइंडीज़ और अफ़ग़ानिस्तान
एम्बरोज और बुमराह की मुलाकात
एम्बरोज ने कहा, “मैं कुछ साल पहले उससे मिला था जब भारतीय टीम एंटीगा में खेल रही थी। उसकी गेंदबाजी देखने में मजा आता है क्योंकि वह इतना अलग है।” बुमराह के गेंदबाजी एक्शन से उनकी कमर पर काफी दबाव पड़ता है लेकिन एम्बरोज का मानना है कि हर तेज गेंदबाज को इस तरह के जोखिम से गुजरना पड़ता है।
हर गेंदबाज की अपनी शैली: Ambrose
एम्बरोज ने कहा, “मेरा अनुभव यही है कि दो गेंदबाज कभी एक जैसे नहीं होते। गेंदबाजों में समानता हो सकती है लेकिन वे बिल्कुल एक से नहीं होते। सभी की शैली जुदा होती है। हर तेज गेंदबाज को चोटिल होने का खतरा रहता है और यह सभी को पता होता है।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का व्यावसायीकरण
एम्बरोज ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी खेला जाने लगा है जिसका खेल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “अब खेल का व्यवसायीकरण हो गया है। इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। एक श्रृंखला के बाद दूसरी श्रृंखला और फ्रेंचाइजी क्रिकेट अलग। यह रोमांचक है लेकिन इतना ज्यादा क्रिकेट चिंता का विषय है।”
टेस्ट क्रिकेट की अहमियत
एम्बरोज ने सीमित ओवरों की क्रिकेट भी काफी खेली है लेकिन उनका मानना है कि लीजैंड टेस्ट क्रिकेट से ही निकलते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को तरजीह दी है। मैंने वनडे और चार दिवसीय क्रिकेट भी खेला है लेकिन मेरे लिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं है। टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है। अपने कैरियर के आखिर में आप लीजैंड तभी कहलायेंगे जब आपने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा किया हो।”