Current Affairs Based on India : भारत पर आधारित नवीनतम समसामयिकी घटनाक्रम

curent
Current Affairs November 2023: General knowledge of current events based on world and India

Current Affairs Based on India : समसामयिकी घटना चक्र हिंदी में: इस अध्याय में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से भारत एवं विश्व पर आधारित नवीनतम समसामयिकी घटनाक्रम की जा प्राप्त कर सकते है।

2000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा (Announcement to Withdraw 2000 Rupee Note)
19 May 2023 | India Current Affairs
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2000 के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हालांकि ये बैंकनोट अब जारी नहीं किए जाएंगे, लेकिन वे कानूनी मुद्रा के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेंगे।

पहला भारतीय गांव – माणा (First Indian Village – Mana)
25 April 2023 | India Current Affairs
उत्तराखंड का माणा गांव जिसे पहले भारत का आखिरी गांव माना जाता था, अब इसे प्रथम भारतीय गांव के रूप में मान्यता मिलेगी।
केनरा बैंक के इनोवेशन हब और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ साझेदारी (Partnership with Innovation Hub of Canara Bank and Reserve Bank of India)
23 April 2023 | India Current Affairs
केनरा बैंक ने रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) के साथ साझेदारी में ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के उद्देश्य से “फॉर्म 15G/15H का डिजिटल सबमिशन” नामक एक नई ग्राहक-मूल्य सेवा शुरू की है।

OFEC-13 और इसके महत्वपूर्ण उद्देश्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी (Information About OFEC-13 and Important Purpose)
5 April 2023 | India Current Affairs
5 अप्रैल, 2023 को, इज़राइल ने सफलतापूर्वक OFEC-13 एक जासूसी उपग्रह को कक्षा में लॉन्च किया। उपग्रह का उद्देश्य इजरायली सेना और खुफिया एजेंसियों को उन्नत खुफिया क्षमता प्रदान करना है।

वित्त विधेयक 2023 लोकसभा में पारित किया गया (Finance Bill 2023 Passed in Lok Sabha)
25 March 2023 | India Current Affairs
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 पेश किया। विधेयक 64 अतिरिक्त संशोधनों के साथ संसद में पारित हुआ। इनमें से 34 दस्तावेज़ अधिनियम से संबंधित हैं और शेष सीमा शुल्क और माल सेवा कर (जीएसटी) जैसे कानून से संबंधित हैं।

सार्वजनिक इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना 2023 (Public Electronic Vehicle Charging Stations 2023)
28 March 2023 | India Current Affairs
केंद्र सरकार ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सात हजार चार सौ 32 त्वरित चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए आठ सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसकी स्वीकृति इलेक्ट्रिक वाहनों को शीघ्र अपनाने और उनके निर्माण से जुड़ी फेम योजना के दूसरे चरण के तहत दी गई है।

12 December 2019 | India Current Affairs
संसद ने अवैध हथियारों के निर्माण पर आजीवन सजा के प्रावधान “आयुध संशोधन विधेयक 2019” को मंजूरी दी है. यह विधेयक राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया है. इस संशोधन विधेयक में लाइसेंसी हथियार रखने की संख्या सीमित की गई है.
25 November 2019 | India Current Affairs
केरल सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सिंगल यूज प्लास्टिक में एक बार उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक, जैसे पानी की बोतलें एवं दूध के पैकेट आदि आते हैं.
21 November 2019 | India Current Affairs
भारत और क़तर देश की नौसेनाओं ने दोहा में 5 दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास शुरु किया है. दोनों देशो के बीच शुरु किए गए इस समुद्री अभ्यास ज़ायर-अल-बह्र’ 2019 से दोनों देशो के मध्य सहयोग मजबूत होगा
29 October 2019 | India Current Affairs
भारतीय रेलवे की स्थिति को और बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है और इसकी अध्यक्षता सीआरबी करेंगे साथ ही भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा का नाम बदलकर भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा रखा जाएगा.
21 October 2019 | India Current Affairs
भारत में भूख और कुपोषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और कदम उठाने के लिए, संयुक्त राष्ट्र (UN) की खाद्य-सहायता शाखा और दुनिया के सबसे बड़े मानवीय संगठन, यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (UNWFP) ने एक कदम उठाया है।
17 October 2019 | India Current Affairs
भारत ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के क्षेत्र में चार यूनेस्को विरासत पुरस्कार जीते है. यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार के लिए मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन और 2 अन्य विरासत स्थल सहित कुल चार स्थानों को भारत से चुना गया है. इस सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए पुरस्कार की घोषणा मलेशिया में आयोजित एक समारोह में की गयी.
15 October 2019 | India Current Affairs
वेल्थ इंटेलिजेंस फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ (NWW) ने दुनिया भर में 2019 के सबसे धनी शहर पर अपनी रिपोर्ट जारी की। भारतीय शहरों में, मुंबई एकमात्र ऐसा शहर हैं जिसे 12 वीं रैंक पर शीर्ष 20 की सूची में रखा गया हैं
13 October 2019 | India Current Affairs
वर्ल्ड के सबसे मूल्यवान “ब्रैंड” वाले देशों की लिस्ट में भारत 2 स्थान की बढ़ोतरी के सातवे स्थान पर पहुच गए है. भारत की ब्रैंड वैल्यू में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब भारत की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर अब 2,56,200 करोड़ डॉलर हो गई है. इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर बना हुआ है.
10 October 2019 | India Current Affairs
भारत में पर्यावरण को बचाने के लिए और हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 1400 किलोमीटर लंबी “ग्रीन वॉल” तैयार करने का फैसला किया है. अफ्रीका में सेनेगल से जिबूती तक बनी हरित पट्टी की तर्ज पर गुजरात से लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा तक ‘ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया’ का निर्माण किया जाएगा.
13 September 2019 | India Current Affairs
सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के प्रधान मंत्री डॉ। राल्फ एवरार्ड गोंसाल्वेस ने भारत का दौरा किया। अब वह भारत में आधिकारिक यात्रा करने वाले सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
10 September 2019 | India Current Affairs
संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (UNSDGs) के अनुरूप, केरल महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और लिंग समानता को सुरक्षित करने के लिए कोझीकोड में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र (iWTC) स्थापित करेगा।
7 September 2019 | India Current Affairs
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और इंडोनेशिया के विदेशमंत्री रेटनो मारसुदी के बीच व्यापार, पर्यटन तथा लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता हुई है. इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देश सहयोग के लिए सहमत हो गए है.
6 September 2019 | India Current Affairs
सोने के भंडार के मामले में भारत, नीदरलैंड को पीछे छोड़कर दुनिया के टॉप 10 देशो की सूची में शामिल हो गया है. भारत को 10वा स्थान मिला है. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पास 618.2 टन सोना भंडार है और नीदरलैंड में 612.5 टन सोना है.
3 September 2019 | India Current Affairs
इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने देश में मुद्रा चेस्ट में लाखों नोट गिनने के लिए औद्योगिक “रोबोटिक आर्म्स” को तैनात करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया है। ये सभी कामकाजी एक दिन में 6 मिलियन नोट या सालाना 1.80 बिलियन नोट गिनती कर सकती हैं
1 September 2019 | India Current Affairs
ऊर्जा और इस्पात क्षेत्रों में भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए रूसी संघ के ऊर्जा मंत्री श्री अलेक्जेंडर नोवाक के निमंत्रण पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने रूस का दौरा किया।
31 August 2019 | India Current Affairs
नई दिल्ली में पहली बार भारत-घाना विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री टी एस तिरुमूर्ति, सचिव (आर्थिक संबंध) ने किया, जबकि घाना प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मामलों और क्षेत्रीय एकीकरण मंत्री श्री चार्ल्स ओवेर्डु ने किया।
30 August 2019 | India Current Affairs
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने भारत के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए अगले वर्ष तक बॉडी स्कैनर्स लगाने की घोषणा की और अगले 2 वर्षो में सभी बड़े-छोटे हवाई अड्डों पर बॉडी स्कैनर्स लगाना अनिवार्य कर दिया है.
28 August 2019 | India Current Affairs
भरत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया गया है जिसकी लागत 700 करोड़ रुपये है. यह स्टेडियम 63 एकड़ जमीन में बन है इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद ले पाएंगे. इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल ने नाम पर रखा गया है.
28 July 2019 | India Current Affairs
भारत के पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ रखे जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है. इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया है
14 July 2019 | India Current Affairs
मेघालय अपनी राज्य जल नीति के साथ जल संरक्षण सुनिश्चित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के.संगमा अध्यक्षता की एक बैठक में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मसौदा जल नीति को मंजूरी दी गई।
26 June 2019 | India Current Affairs
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ब्रिटेन-भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है।
11 June 2019 | India Current Affairs
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलीह के निमंत्रण पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए, भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति से जुड़े महत्व को दर्शाते हुए मालदीव की यात्रा की।
28 May 2019 | India Current Affairs
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार वाराणसी की यात्रा पर गए है. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा की “में प्रधानमंत्री हूं, लेकिन आपके लिए मैं आपका सांसद और सेवक हूं”.
21 May 2019 | India Current Affairs
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) कैलाश मानसरोवर जिसे कैलाश पर्वत के नाम से जाना जाता है, के भारतीय भाग को विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल किया है। इसे प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के तहत वर्गीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here