टी आई पटेल जी के कार्यकुशलता से अपराध में होगा नियंत्रण – अध्यक्ष रानी चौहान

रानी चौहान
Crime will be controlled by the efficiency of TI Patel ji - President Rani Chauhan

 

रायगढ़ | जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रानी चौहान के नेतृत्व में समस्त महिला पदाधिकारी एवं सदस्य नवनियुक्त जूट मिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को शुभकामनाएं देने पहुंचे ।

रायगढ़ जिले के सोलवे थाने के रूप में जूट मिल चौकी को थाना बनाया गया जिसके पहले थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को बनाया गया जूट मिल क्षेत्र में निवासरत महिला कांग्रेस संगठन की अध्यक्ष रानी चौहान के नेतृत्व में समस्त महिला पदाधिकारी कार्यकारिणी एवं सदस्यों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर और शुभकामनाएं दी थाना प्रभारी ने भी उनके अभिवादन को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में अपराध को रोकने का हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।
भेंट मुलाकात दौरान सुनीता सरोजिनी साहू अरुणा चौहान सुनीता मींज, बीनू सिंह सत्यभामा, पदमा चौहान ल,विजया अजगल्ले, श्यामा सिंह, विमला यादव शामिल रही।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरे राज्य को अपराध मुक्त करने के लिए समस्त जिले और थानों में कुशल नेतृत्व करने वाले एस पी और थाना प्रभारियों को प्रभार दिये है जिसमें से एक जूट मिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल जी हैं निश्चित ही इनके कार्यकुशलता से अपराध में नियंत्रण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here