Crime News : धारदार चाकू एवं तलवार के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

Crime
Crime News : धारदार चाकू एवं तलवार के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | जिला रायपुर के थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली में पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 3.9.2023 को हीरा गार्डन बजरंग मंदिर के पास एक व्यक्ति लोहे का चापड़नुमा धारदार हथियार लेकर आम लोगां को आतंकित करते आरोपी पुष्पहास उर्फ रिंकू वर्मा उम्र 27 साल साकिन नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग लोहे का चापड़नुमा धारदार हथियार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 346/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम उरला, सुभाष चौक उरला में नारियल काटने का एक लोहे का धारदार बड़ा चाकू जैसा हथियार लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ छोटे कर्मकार उम्र 24 साल साकिन त्रिमूर्ति नगर उरला थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग नारियल काटने का एक लोहे का धारदार बड़ा चाकू जैसा हथियार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 347 /23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।