COVID Updates : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 531 मरीज़ों की पहचान….एक्टिव 2484 केस…. रायपुर में कोरोना के 84 केस

cg
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 531 मरीज़ों की पहचान….एक्टिव 2484 केस.... रायपुर में कोरोना के 84 केस

Raipur | छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं । प्रदेश के कोरोना केसों में फिर उछाल आया है।

आज का अपडेट 

18 अप्रैल का अपडेट 531 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 265 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 02 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 6223 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है।। प्रदेश की पॉजिटिव दर 8.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 84, दुर्ग 30, बिलासपुर 38 नए मरीजों की पुष्टि की गई।

Also Read : दीक्षांत एक पुलिस अधिकारी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षणः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

27 जिलों में फैला कोरोना

प्रदेश के 27 जिलों में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले। रायपुर में सबसे ज्यादा 84 कोरोना संक्रमित मिले। राजनांदगांव में 52, दुर्ग में 30, बेमेतरा में 19, कोरबा में 10, बिलासपुर में 38, बालोदबाजार से 31, सरगुजा में 38, महासमुंद से 20, रायगढ़ से 14, कोरिया से 14, धमतरी से 16, सूरजपुर में 30, कांकेर में 32, जशपुर से 4, बस्तर से 3, नारायणपुर से 1, कोंडागांव से 2, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 6, दंतेवाड़ा से 11, बीजापुर से 17, जांजगीर से 8, गरियाबंद से 4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, सुकमा से 1, बालोद में 24 कोरोना संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here