COVID-19 Updates: कोरोना के 24 घंटे में 2,68,833 मामले दर्ज; पॉजिटिविटी रेट 16.66% हुई

नई दिल्ली,

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से दिखाई दे रही है कि ये बेकाबू नजर आ रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले ढाई लाख को भी पार कर गया। कुल 2.64 लाख से अधिक केस दर्ज किये गए। देश की राजधानी दिल्‍ली में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू होने के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 24,383 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, कोरोना से 34 और लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी कोरोना के 92,273 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Positivity Rate) 30.64 फीसदी तक पहुंच गई है जबकि 34 और मरीजों की मौत के साथ मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here