Corona Update: असम में पिछले 24 घंटों में 412 नए और 8 मौतें.. कोरोना से जंग जीत रहा देश ! आंकड़ा घटकर 2.99 लाख पर पहुंचा

     

    देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इसके साथ ही अब भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2,99,620 हो गई है, जोकि 191 दिन में सबसे कम है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,041 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.78 प्रतिशत है.

    कम बढ़े कितने मामले

    देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

    मौतों की संख्या में बदलाव जारी

    दैनिक कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या में हर दिन बदलाव हो रहा है. पिछले सप्ताह 300 और उससे पहले 400 दैनिक मौतें दर्ज की गईं लेकिन, इस सप्ताह मौतों की संख्या में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में 276 दर्ज की गई है. इनमें से 165 मौतें अकेले केरल में हुई हैं.

    केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले

    केरल की बात करें तो यहां 15,951 नए मामले दर्ज किए और 165 मौतें हुईं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 11,65,006 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 56,44,08,251 हो गया है.

    असम में पिछले 24 घंटों में 412 नए

    असम में पिछले 24 घंटों में 412 नए  COVID19 मामले, 362 ठीक हुए और 8 मौतें हुई हैं। कुल मामले: 6,01,031 कुल वसूली: 5,90,593 मरने वालों की संख्या: 5,851 सक्रिय मामले: 3,240

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here