COPA AMERICA FINAL : लियोनेल मेसी का16 साल बाद सपना पूरा ,अर्जेंटीना (ARGENTINA) ने 15वीं बार कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया

अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में ब्राजील को मात देकर 15वीं बार कोपा अमेरिका खिताब अपने नाम किया है. अर्जेंटीना ने फाइनल मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की. इसी के साथ अर्जेंटीना का 28 साल बाद खिताबी सूखा खत्म हुआ. टीम ने साल 1993 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है. रियो डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम (Maracana Stadium, Rio de Janeiro) में अर्जेंटीना के लिए 22वें मिनट में एंजल डी मारिया (Angel Di Maria) ने विजयी गोल किया.

 

लियोनेल मेसी ने 16 साल पहले अर्जेंटीना की तरफ से डेब्यू किया था, लेकिन अब तक कोई मेजर खिताब जीतने में सफल नहीं रहे,आखिरकार इस साल कोपा अमेरिका में उनका सपना पूरा हो गया है. मेसी ने इससे पहले साल 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका का फाइनल खेला था. चारों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here