कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्रबिंदु’, मैं छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता:थरूर

shashi
Congress real 'nodal point', I would encourage smaller parties to be coordinators of opposition alliance: Tharoor

नयी दिल्ली, (भाषा) लोकसभा के सदस्य शशि थरूर ने ‘विपक्षी एकता की हालिया लहर’ का स्वागत करते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस अन्य दलों के लिए ‘वास्तविक केंद्र बिंदु’ रहेगी, लेकिन यदि वह पार्टी नेतृत्व में होते, तो इस बात की ‘शेखी बघारने’ के बजाय 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए किसी छोटे दल को विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते।

थरूर ने ‘कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने ‘‘विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर’’ पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ आने लगी है कि ‘‘एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है।’’

एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है

थरूर ने कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने ‘‘विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर’’ पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ में आने लगी है कि ‘‘एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है।’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here