Coal Painting : कोयले से बनाई पीएम मोदी की 8 फीट की Big पेंटिंग, चित्रकार जुहेब खान ने दी शुभकामनाएं

Coal Painting
Coal Painting

अमरोहा, 9 जून । Coal Painting :  भारत के प्रधानमंत्री के पद की नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। इसको लेकर देश में उत्सव का माहौल है। इस अवसर पर चित्रकार जुहेब खान ने पीएम मोदी को अपनी शुभकामनाएं भेजने के लिए अमरोहा के इस चित्रकार ने कोयले से पीएम मोदी की 8 फीट की तस्वीर को दीवार पर उकेरा है।

मोदी की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार जुहेब खान

Coal Painting : तस्वीर बनाने वाला चित्रकार जुहेब खान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है। उसे अक्सर अपने कोयले से बनाए गए चित्रों के लिए जाना जाता है।


Read More : Ethane Cracker : आष्टा में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर परियोजना सह पेट्रोकेमिकल परिसर को स्वीकृति


 

Coal Painting : मोदी की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार जुहेब खान ने कहा, ‘’मैं अक्सर देश में होने वाली समसामयिक घटनाओं को कोयले से अपनी तस्‍वीर के जरिए दीवारों पर उतारता हूं।” उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्‍हें बधाई देने के लिए मैंने कोयले से उनका 8 फीट का चित्र तैयार किया है।

Coal Painting : पीएम मोदी अपने नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ प्रगति

जुहेब खान ने आगे कहा, ‘’मैं आशा करता हूं कि पीएम मोदी अपने नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ सभी जाति, धर्मों और समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे, ताकि यह देश प्रगति कर सके।”

Coal Painting : मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी। भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ पॉलिसी और ‘सागर’ मिशन को दी जा रही प्राथमिकता के तहत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को समारोह में बुलाया गया है।

Coal Painting : शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेता

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here