बिलाईगढ़ 9 नवंबर । Civil Supplies Corporation corruption : नागरिक आपूर्ति निगम के सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पदस्थ प्लेसमेंट कंप्यूटर ऑपरेटर तेज कुमार साहू पर भारी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के अनुसार, तेज कुमार साहू द्वारा जिले की उचित मूल्य दुकानों के संचालन में अनुचित हस्तक्षेप किया जा रहा है।
चावल वितरण व्यवस्था में अफरा-तफरी
Civil Supplies Corporation corruption : उन पर आरोप है कि उन्होंने चावल वितरण व्यवस्था में अफरा-तफरी फैलाते हुए दुकानों की नकद राशि स्वयं लेकर अन्य दुकानों में जमा कराई, राइस मिलर्स से अनाप-शनाप वसूली की, और एक राइस मिलर के लॉट को किसी दूसरे राइस मिलर के नाम से दर्ज कराया। इसके अलावा, विक्रेताओं पर दबाव बनाकर पंजीयन के नाम पर 10,000 से 15,000 रूपए तक की अवैध वसूली करने के भी आरोप हैं।
अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है
Civil Supplies Corporation corruption : शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि तेज कुमार साहू को नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के जिला प्रबंधक घनश्याम कश्यप और सहायक खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला का संरक्षण प्राप्त है। बताया गया है कि वह इन दोनों अधिकारियों के लिए जिले में वसूली एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार पूर्ण गतिविधियों से आम जनता में आक्रोश व्याप्त
Civil Supplies Corporation corruption : इन कथित भ्रष्टाचार पूर्ण गतिविधियों से बिलाईगढ़ क्षेत्र में शासन की छवि धूमिल हो रही है और आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।
Civil Supplies Corporation corruption : सेवा से तत्काल पृथक करने की मांग की
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी मंडल भटगांव के युवा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को लिखित शिकायत सौंपकर तेज कुमार साहू को नागरिक आपूर्ति निगम की सेवा से तत्काल पृथक करने एवं भविष्य में किसी भी शासकीय कार्य में सम्मिलित न किए जाने की मांग की है।

















