रायपुर, कुलदीप शुक्ला / प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला खनन मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने पहले कहा था कि जांच “एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत से छत्तीसगढ़ में परिवहन के लिए 25 रुपये प्रति टन कोयला वसूला गया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दूसरे दिन भी छापे की कार्रवाई रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में जारी रही. ईडी की टीम ने दूसरे दिन बुधवार को शराब तथा होेटल कारोबारी के व्यावसायिक स्थलों में रेड . सूत्रों के मुताबिक ईडी के अफसरों को एक शराब कारोबारी के व्यावसायिक स्थलों से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं, जिसे ईडी के अफसरों ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है . प्रवर्तन निदेशालय (ED) के इस कार्रवाई में रायपुर महापौर एजाज ढेबर तथा उनके भाई अनवर ढेबर भी आए हैं.
अब ऐसा लग रहा है की कांग्रेस ईडी हो या फिर बीजेपी सरकार के खिलाफ पुर जोर से विरोध करेंगे और बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
“ ईडी ने कहा कि पिछले दो साल में इसके जरिए कम से कम 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई.
आज छत्तीसगढ़ में फिर ED आयी है.
पहले महाराष्ट्र में सभी सरकारी एजेंसी खूब जाती थीं, लेकिन जैसे ही ख़रीद-फ़रोख़्त से “खोखे OK” वाली सरकार बनी, एजेंसियाँ महाराष्ट्र नहीं जा रही हैं.
महादेव एप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो अब कार्रवाई नहीं हो रही है. pic.twitter.com/50tqDhMv5t
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 28, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के छापे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में ईडी के छापे को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर यहां छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ईडी बीजेपी शासित राज्यों में कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होती है। बता दें कि इससे पहले भी ईडी छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर चुका है। कोयले पर अवैध उगाही के मामले में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापेमारी की गई है.
छत्तीसगढ़ में आज फिर से ईडी ने रेड मारी है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर ईडी की रेड जारी है. इससे नाराज होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेसी कह रहे है कि बीजेपी ईडी के जरिए हमारे नेताओं को परेशान कर रही है. @gyanendrat1 pic.twitter.com/0vqpA0UmRj
— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) March 29, 2023
महापौर निवास में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन
महापौर एजाज ढेबर के यहां ईडी छापे की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक भारी संख्या में एकत्रित होकर महापौर के निवास पहुंच गए और मेन गेट के सामने टेंट लगाकर ईडी कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करने लगे. साथ ही समर्थकों ने ईडी कार्रवाई का ढोल नगाड़े तथा डीजे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.विरोध प्रदर्शन में , कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुनील सन्नी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे भी उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए महापौर निवास में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।