chhattisgarh : 20 से अधिक गायों की हुई मौत…कलेक्टर ने जनपद सीईओ को जारी किया नोटिस, पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश

बलौदाबाजार

कसडोल विकासखंड के ग्राम सेल के कांजी हाऊस में 20 से अधिक गायों की भूख प्यास से मौत हो गई। इस घटना पर शिवसेना ने प्रशासन पर गौठान की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव को निलंबित करने व सीईओ जनपद कसडोल को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कांजी हाउस में गायों की मौत होने पर बलौदाबाजार जिले में गौठान की रखरखाव पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री लगातार व्यवस्था सुधारने के आदेश दे रहे हैं तो वही जिले में पंचायत स्तर पर गौठानो का बुरा हाल है रोका छेका योजना फेल होती नजर आ रही है। वहीं खेतों मे फसलों को बचाने गौ वंशों को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है।

दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई : शिवसेना

गायों की मौत पर शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने इसे प्रशासन की लापरवाही व गौवंश की मौत को हत्या करार देते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने भी इस मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है।

कलेक्टर ने मांगी जांच रिपोर्ट

कलेक्टर रजत बंसल ने गायों की मौत को गंभीरता से लिया है और जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कसडोल जनपद सीईओ को शोका कसडोल विकासखंड की आज की घटना पहली बार नहीं है। इसके पहले भी सिमगा, पलारी सहित अन्य विकासखंडों के कांजी हाउस में मवेशियों की मौत हो चुकी है पर ठोस कार्यवाही नहीं होने से पंचायत स्तर पर गौवंश के रखरखाव पर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कांजी और गौठान में अव्यवस्था और चारा पानी के अभाव में मवेशी दम तोड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here