Chhattisgarh : राज्यसभा सांसद और पूर्व गृहमंत्री के अम्बिकापुर निवास में चोरी… पुलिस जांच में जुटी

अंबिकापुर
अंबिकापुर जिले में चोरी की घटना सामने आई है। यहां चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे से शहर के वीवीआईपी इलाके में राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के बंगले का ताला तोड़ डाला।
चोर यहां से 5 लाख के गहने और नगदी ले उड़े। चोरी की इस घटना के दौरान बंगले में उपस्थित सुरक्षाकर्मी और नौकरों को भी इसका भान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, गांधी नगर क्षेत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का एक सरकारी बंगला स्थित है। इन दिनों वे कुछ काम से बाहर गए हुए हैं। बताया गया कि चोर होली की देर रात बंगले का ताला तोड़कर घर के भीतर घुस गए। फिर उन्होंने कमरे में रखी तीन अलमारियों का लॉक तोड़ लिया और वहां से वे हीरे की दो अंगूठियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने की चेन और 50 हजार रुपए चोरी कर लिए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव का माना है कि  5 लाख की चोरी हुई है।

वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि डेढ़ लाख की चोरी हुई है, मगर अभी चोरी गए सामान की लिस्ट नहीं मिली है।
पुलिस ने जानकारी दी कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में नौकर और सुरक्षागार्ड मौजूद थे, मगर होली का दिन होने की वजह से सब अपने में ही मगन थे। इस कारण उन्हें वारदात का पता ही नहीं लग सका। चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया था। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here