CGBSE RESULT 2021 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, देखें परिणाम मंडल की वेबसाईट.

रायपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वाराआज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12वीं बोर्ड 2021 के नतीजों को ऑनलाइन जारी किया, कुल 2,84,107 छात्रों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गए । इस  दौरान संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय, व छ. ग. मध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव उपस्थित थे । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के.गोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट   https://www.cgbse.nic.in/  https://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। माशिमं की इस परीक्षा में दो लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना महामारी के चलते इस बार टॉप टेप की सूची जारी नहीं की जाएगी। इस बार 79 प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुऐ है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण पहली 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने घर बैठे परीक्षा दी थी। इसके कारण इस बार परीक्षा परिणाम 97.43 प्रतिशत रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पिछले वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम 23 जून 2020 को जारी किया गया था। पिछली बार 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 78.59 फीसदी रहा था, जिसमें 82.02 फीसदी लड़कियां एवं लड़कों का पास प्रतिशत 74.70 फीसदी रहा था।

इस बार 12वीं बोर्ड के परिणाम के बाद असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को पुनर्मूल्यांकन के लिए अवसर नहीं दिया जाएगा। इसके लिए माशिमं की परीक्षाफल समिति ने पहले ही निर्णय ले लिया था। इसके अलावा पुनर्गणना भी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा माशिमं ने टॉप टेन की सूची नहीं जारी करने का फैसला लिया है। बोनस अंक के आधार पर भी मेरिट का प्रावधान नहीं होगा, जिन्होंने खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों से बोनस अंक प्राप्त किए हैं। अब बोनस अंक तो मिलेंगे, लेकिन प्रावीण्य सूची के लिए इन अंकों का उपयोग नहीं हो सकेगा। यह व्यवस्था केवल मेरिट लिस्ट के लिए होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here