CGBSE Exam 2022: CG में बोर्ड परीक्षा शुरु, सवाल कठिन नहीं,लेकिन ऑफलाइन का दबाव, परीक्षा सेंटर में कोरोना गाइडलाइन का कराया गया पालन

रायपुर,

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की मुख्य परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। प्रदेश भर में इसके लिए 6 हजार 787 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की शुरुआत हिंदी के प्रश्नपत्र से हुई। इसमें परीक्षार्थियों से कोरोना टीके को अनिवार्य करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखने को कहा गया था।

सवाल कठिन नहीं, लेकिन ऑफलाइन का दबाव

आरडी तिवारी स्कूल की परीक्षार्थी शृष्टि सिंह ने कहा, परीक्षा में सवाल कठिन नहीं थे। लेकिन उन लोगों पर ऑफलाइन परीक्षा का दबाव तो था। सारी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है। अब परीक्षा ऑफलाइन कर दी। शृष्टि सिंह, अंजली मिश्रा, रवि साहू और केतन जैसे कई परीक्षार्थियों ने कहा, परीक्षा ऑनलाइन होती तो उनके लिए ज्यादा बेहतर हाेता।

हाथ सेनिटाइज कर ही भीतर प्रवेश दिया

बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों में कोरोना संक्रमण का भी दबाव दिखा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी हुई। इस दौरान उनके हाथ को सैनिटाइज किया गया। उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान दूरी का ध्यान रखा गया। परीक्षा छूटने पर भी एक साथ सभी को निकलने से रोका गया, ताकि भीड़ न हाे। हालांकि बाहर आने के बाद यह स्थिति मेंटेन नहीं रह पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here