रायपुर ll छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की मतदान सुबह से सैन्य बल के देख भाल एवं कड़ी सुरक्षा के बिच जारी है l लोग मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहें हैं l पर अब भी कुछ नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में खतरा बाना हुआ है l छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों पर रूकावट लाने का प्रयास हुआ पर सैन्य बल एवं CRPF की कड़ी सुरक्षा ने सब संभाल रखा है l
कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आधा घंटे तक मुठभेड़ चली है। चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। माड़पखांजूर और उलिया जंगल में मुठभेड़ हुई है। बांदे थाना के माड़ पखांजूर का यह मामला है। पखांजुर एएसपी ने इसकी पुष्टि की है।
Chhattisgarh | Naxals fired at DRG personnel deployed for outer cordon around 2 kilometres away from Banda polling station this morning. The security forces retaliated and the firing from naxals' side stopped after 10 minutes. All the jawans are safe and voting is underway: Sukma…
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़
जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। मतदान जारी है। मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिए जाने की बात गलत है। मतदान केंद्र और मतदान दल सुरक्षित है।
नक्सलियों के अभेद किला में मतदान का उत्सव
बस्तर जिले के एक ऐसा गांव जहां, आजादी के बाद पहली बार धुर नक्सली गांव में मतदान किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस गांव को नक्सलियों का अभेद किला कहा जाता था, लेकिन इस बार यहां भी मतदान का उत्सव मनाया जा रहा है।
#WATCH | Chhattisgarh Elections | Bastar IG P Sundarraj says, "Polling is being held in 12 Assembly constituencies of Bastar division. Adequate security arrangements have been made in all areas. We have special security forces too. Arrangements are in place to ensure that all… pic.twitter.com/QGaPtao3bT
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी
जानकारी मिली है कि सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। कोई हताहत नहीं है।
बूथ से कुछ दूर नक्सलियों का हमला
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुकमा पुलिस ने बताया कि 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।