Cg Breaking : स्पा सेंटरों एवं होटलों में देह व्यापार के विरूद्ध रायपुर पुलिस की कार्यवाही…संलिप्त 20 महिलाओं से पूछताछ…1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

police
Cg Breaking: Raipur police action against prostitution in spa centers and hotels...Interrogation of 20 women involved...4 accused including 1 woman arrested

Raipur | छापेमार कार्यवाही के दौरान शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों एवं होटलों में मारे गये छापे

  • अलग-अलग 06 टीमें गठित कर शहर के विभिन्न स्पा सेंटर एवं होंटलों में दी गई दबिश।
  • छापेमार कार्यवाही के दौरान थाना तेलीबांधा, गोलबाजार एवं आमानाका स्थित स्पा सेंटरों व होटलों में पाया गया देह व्यापार का संचालन।
  • 03 आरोपी एवं 01 महिला आरोपी सहित कुल 04 के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।
  • देह व्यापार में संलिप्त कुल 20 महिलाओं को संबंधित थाना लाकर किया जा रहा है उनका बयान दर्ज।
  • आरोपियों केे विरूद्ध थाना तेलीबांधा, गोलबाजार एवं आमानाका में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

विगत कुछ दिनों से कुछ स्पा सेंटरों एवं होटलों में देह व्यापार होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी को उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू श्रीमती चंचल तिवारी के नेतृत्व में में आज दिनांक 23.04.2023 को उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू सुश्री ललिता मेहर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री ज्योत्सना चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक माना सुश्री कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा महिला रक्षा टीम रायपुर की अलग – अलग 06 टीमें गठित कर शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों एवं होटलो में छापेमार कार्यवाही की गई। छापेमार कार्यवाही के दौरान

थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित बुद्धा स्पॉ सेंटर में स्पॉ सेंटर के संचालक हितेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पॉ सेंटर के संचालक मन्नू सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 12 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत होटल मेजबान के मैनेजर अशोक ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 06 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन की आरोपी महिला मैनेजर को गिरफ्तार कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 02 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है।

थाना तेलीबांधा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी – हितेश चौहान,मन्नू सोनी , थाना गोलबाजार के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी अशोक ताण्डी, थाना आमानाका के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी महिला मैनेजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here