CG : भारी बारिश से खुले में रखा धान भीगा…..करोड़ों के धान नुकसान होने की संभावना

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मौसम मे बदलाव चक्रवाती हवाओं ने बदलदी  मौसम का मिजाज । मंगलवार को रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, कोरिया, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बेमेतरा सहित अधिकांश जिलों में बरसात हुई। रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा में तो ओले गिरे हैं।

कल से छत्तीसगढ़ सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है ,जिसकी वजह से धान की सरकारी खरीदी प्रभावित हुई है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जैसे कई जिलों में सरकारी खरीदी को रोक दिया गया है। वहीं प्रदेश भर के कई हिस्सों में धान खरीदी और संक्रहण केंद्रों में रखे धान के भीग जाने की खबर आ रही है। इसकी वजह से नुकसान बढ़ सकता है। सरकार ने अधिकारियों को धान को भीगने से बचाने के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

बारिश से रायपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों में परिवहन का उठाव नहीं होने के कारण कई मंडियों में धान भीग गया है।भारी बारिश से सोसायटी में रखा करोड़ों का धान ख़राब हो रहा है , हर सोसायटी में 18 स्टेग अर्थात लाखों बोरा रखा धान ख़राब होने की संभावना है,  हफ़्तो पहले से भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद परिवहन , केप कवहर से ढकने व संग्रहण केन्द्र में भेजने की व्यवस्था नहीं होने से छतीसगढ सरकार की लापरवाही से किसानों की मेहनत व जनता के टेक्स से प्राप्त हज़ारों करोड़ रुपयो का नुक़सान हुआ हैं |  अप्रैल माह से जूट मिलों में बारदानों का आर्डर देकर बारदानों की व्यवस्था करने की स्थान पर… नवंबर में केन्द्र सरकार को दोषी ठहराने की मुहिम व मिलर से परिवहन कराने की कोशिश के बजाए तोल मोल के चक्कर में बड़ा नुक़सान…. ये कैसा रख रखाव ।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बता करने पर कहा की सारे समिति और जिलाधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं, और ज्यादा नुकसान नहीं होगा |  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here