CBSE 12th Board Exam 2021, परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं होंगी या नहीं? छात्रों को इसका जवाब पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल, केंद्र सरकार सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहती है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द (CBSE 12th Board exam Cancellation) की मांग वाली याचिका पर तीसरी सुनवाई अब 03 जून को होगी। जिसके बाद, सरकार बोर्ड परीक्षाओं पर अपना फैसला सुना सकती है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ आज कोरोना वायरस (COVID19) संबंधी परेशानी के चलते AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’