बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सब से बड़े अंतराल से चुनाव जीते कर आठवीं बार जीत की दर्ज़

बृजमोहन
बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सब से बड़े अंतराल से चुनाव जीते कर आठवीं बार जीत की दर्ज़

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भाजपा की सबसे बड़ी जीत भाजपा 54 तो कांग्रेस 35 सीटों पर दिखाई पड़ रही है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना जारी है . वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सब से बड़े अंतराल से चुनाव जीते,ये उनकी आठवीं जीत है.

बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्वीटर पर लिखा, मां-बाबूजी के आशीर्वाद और भगवान की कृपा से 8वी बार पुनः रायपुर दक्षिण की जनता-जनार्दन की सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। धरसींवा सीट पर 44343 वोटों से अनुज शर्मा ने जीत हासिल कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद इस राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी  सबसे बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना में 54 सीट पर बढ़त बना ली है. यदि यह बढ़त परिणाम में तब्दील होती है, तो यह 2000 में राज्य गठन के बाद से हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी.

इस जीत में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, मित्रों का अमूल्य योगदान है. निश्चित ही उनका प्रेम, साथ सदैव बना रहेगा.

इस जीत पर आप सभी को बधाई. बता दें कि रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है. भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है. रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिण्म, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है. हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here