Blind Special School : दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय में 4 जनवरी को मनाई गई लुईस ब्रेल की जयंती

Sakti /सक्ती by Manoj Yadaw
Blind Special School :  ईश्वरीय विधान के आगे हम सब नतमस्तक हैं सब में कुछ कमियां रहती है लुइस ब्रेल ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ने पढ़ने के लिए नई राह बनाई उक्त विचार दृष्टिबाधित स्कूल Blind School  झूल कदम सक्ती में 4 जनवरी को आयोजित लुइस ब्रेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि 4 जनवरी को ब्रेन लिपि (Brain Script) के जनक लुइस ब्रेल (Louis Braille) की जयंती पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं साथ ही यह अद्भुत लिपि दृष्टि जनों के लिए एक वरदान है जो शिक्षा के प्रकाश से जीवन को आलोकित कर रही है एवं उन दृष्टिहीन विभूतियों को विशेष रूप से नमन जिन्होंने ब्रेल लिपि से सर्वोच्च सफलता प्राप्त कर समाज को प्रेरणा दी है
लुइस ब्रेल की जयंती  पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर जहां दृष्टिबाधित स्कूल के बच्चे प्रसन्न हुए वही स्कूल प्रबंधन ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री भावे, दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के संचालक श्री आदिले एवं श्रीमती आदिले, प्राचार्य श्री साहू, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण राकेश द्विवेदी,  गिरधर जायसवाल, समर विजय सिंह पिंटू ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here