बीजापुर| नवीन कुमार ,
बीजापुर (Bijapur) के भोपालपटनम (Bhopalpatanam) जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे पर बसे ग्राम पंचायत चेरपल्ली में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, आय प्रमाण पत्र, बनाने हेतु राजस्व विभाग व ग्राम पंचायतों की ओर से स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने ग्राम पंचायत रूद्राराम अर्जुनल्ली, चेरपल्ली, संद्रपल्ली, मोतकपल्ली के शिक्षक वा पालक गण उपस्थित होकर अपने -अपने हलका पटवारियों को आवेदन जमा किये।
पटवारियों द्वारा कार्य को प्रगति पर लिया गया है एवं कुछ कुछ दस्तावेजों कमी के कारण पलको वा शिक्षको को एवं ग्रामीणों को दस्तावेज पूर्ण कर प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है । उक्त राजस्व शिविर में उपस्थित आरआई इतेंद्र पांभोई, सुनील कुमार गुरला, संतराम ध्रुव, संतोष तलाडी, परमेश्वर सलाम, अविनाश मढ़ी,प्रवीण चिडेम, पिनापेल्ली नगैया,एवं ग्राम पंचायत के सचिव विजय कोरम, सत्यम कुमार , टी निम्मैया , एवं सरपंच कुमारी कृष्णावेणी काका रूद्रारम, टिंगे चिन्नाबाई गोरला , सरस्वती कोरम अर्जुनल्ली, एवं निम्न कोटवारों दुर्गम महेश अर्जुनल्ली, गोमस किस्तैया रूद्रारम, गोमास सम्मैया चेरपल्ली, दुर्गम राहुल गोरला, शशिकला वासम पेदामाटूर, झाड़ी यशोदा कोंडा पाङ्गू की उपस्थिति में राजस्व शिविर संपन्न हुआ।