बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक, जांच के आदेश जारी

CM Sai warned Bijapur Journalist Murder

रायपुर: Bijapur Journalist Murder:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने घटना की गहन जांच के आदेश जारी करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

 

Bijapur Journalist Murder: मुख्यमंत्री ने कहा, “मुकेश चंद्राकर जी का जाना न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि समाज के लिए एक बड़ी हानि है। यह दुखद घटना हम सभी को झकझोर देने वाली है।”

उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “ईश्वर उन्हें यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”


Read More:छत्तीसगढ़ से दिल दहलाने वाली वारदात; जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here