बिहार में SIR चुनाव आयोग को बड़ी सफलता, 91.69 प्रतिशत मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म

0
7
Bihar SIR now
Bihar SIR now

नई दिल्ली, 28 जुलाई । Bihar SIR now : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के पहले चरण में चुनाव आयोग को बड़ी सफलता मिली है। आयोग (ईसीआई) ने जानकारी दी है कि राज्य के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ यानी 91.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म (enumeration forms) जमा कर दिए हैं।

चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम

Bihar SIR now : चुनाव आयोग के अनुसार यह आंकड़ा बताता है कि मतदाता जागरूकता और भागीदारी में इस बार खासा उत्साह देखा गया है। यह विशेष पुनरीक्षण अभियान आगामी विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और समावेशी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Bihar SIR now : चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हमारी टीमें घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं, और डिजिटल माध्यमों से भी फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस व्यापक सहयोग के लिए हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं।”

अब आयोग अगले चरणों में मतदाता सूची के अद्यतन, फॉर्म की स्क्रूटनी, और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज करेगा।

 ईसीआई ने बिहार के विशेष मतदाता पुनरीक्षण के बारे में जानकारी साझा की

Bihar SIR now : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को बिहार के विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में जानकारी साझा की। ईसीआई ने बताया कि बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण में शानदार सफलता मिली है। 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ (91.69 प्रतिशत) ने अपने गणना फॉर्म जमा किए।

इस दौरान मृत घोषित 22 लाख (2.83 प्रतिशत) हैं। इसके अलावा, स्थायी रूप से स्थानांतरित/नहीं मिले 36 लाख (4.59 प्रतिशत) हैं और एक से अधिक जगहों पर पंजीकृत 7 लाख (0.89 प्रतिशत) हैं।

ईसीआई के मुताबिक सटीक स्थिति 1 अगस्त 2025 तक

Bihar SIR now : ईसीआई के मुताबिक, ऐसे लोग जो अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता बन गए हैं या अस्तित्व में नहीं पाए गए या फिर किसी अन्य कारण से पंजीकरण नहीं करना चाहते थे, इनकी सटीक स्थिति 1 अगस्त 2025 तक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) या सहायक ईआरओ द्वारा फॉर्मों की जांच के बाद स्पष्ट होगी।

साथ ही जिन मतदाताओं का नाम कई जगहों पर है, उनका नाम केवल एक जगह पर ही रखा जाएगा। इसके अलावा, वास्तविक मतदाता 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्ति अवधि के दौरान मतदाता सूची में वापस जोड़े जा सकते हैं।

Bihar SIR now :  एसआईआर के पहले चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी

एसआईआर के पहले चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी भी काफी रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, विपक्ष ने सबसे अधिक बूथ लेवल एजेंट बनाए हैं। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने से पहले और इसके एक महीने बाद तक विपक्षी दलों ने सबसे अधिक बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए।

Bihar SIR now :  आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के बीएलए में 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि सीपीएम में 1,083 प्रतिशत और सीपीआई (माले) में 542 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, बहुजन समाज पार्टी के बीएलए में 185 प्रतिशत, भाजपा में 3 प्रतिशत, राष्ट्रीय जनता दल में 1 प्रतिशत, जनता दल (यूनाइटेड) में 31 प्रतिशत, और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Bihar SIR now :  बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी; बीएलए को सफलता का श्रेय

चुनाव आयोग ने पहले चरण की सफलता का श्रेय अधिकारियों को दिया है। ईसीआई ने कहा कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, 38 जिलों के डीईओ, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 77,895 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ, लाखों स्वयंसेवकों और 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों व 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) को इसकी सफलता का श्रेय जाता है।

Bihar SIR now :  चुनाव आयोग 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशित करेगा

चुनाव आयोग ने 20 जुलाई 2025 तक सभी राजनीतिक दलों को उन मतदाताओं की बूथ-स्तरीय सूची उपलब्ध करा दी है, जिन्हें मृत घोषित किया गया या जिनके फॉर्म में त्रुटियां थीं या फिर जो दूसरी जगह चले गए या जिन्हें तलाशा नहीं जा सका।

Bihar SIR now :  चुनाव आयोग 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल प्रकाशित करेगा। इसके बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर तक राजनीतिक दल और मतदाता अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे, ताकि सूची में जरूरी संशोधन किए जा सकें और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जा सके।


Read More : मनसा देवी मंदिर भगदड़; 6 लोगों की मृत्यु; मुख्यमंत्री ने घायलों से की मुलाकात; अफवाह ने लिया हादसे का रूप


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार