छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक “बड़ा उठापटक” 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला

0
22
Big transferred in CG ias now
Big transferred in CG ias now

रायपुर । Big transferred in CG ias now :  छत्तीसगढ़ में इस समय ‘सुशासन तिहार’ चल रहा है, और इसी बीच प्रशासनिक “बड़ा उठापटक” किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी किया गया । इस आदेश के तहत राज्य के 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गय़ा है। बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को आयुक्त नगर और ग्राम निवेश बनाया गया है ।

कलेक्टर संजय अग्रवाल को बिलासपुर में तैनात

Big transferred in CG ias now : विष्णु देव साय सरकार ने अवनीश कुमार शरण के स्थान पर राजनांदगांव जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल को बिलासपुर में तैनात किया है। रायगढ़ जिले के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

जिले के कलेक्टर बदले गए 

Big transferred in CG ias now : आदेश के तहत जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, गरियाबंद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली के कलेक्टर बदले गए हैं। जनक प्रसाद पाठक, आयुक्त, उच्च शिक्षा को विशेष सचिव, वन विभाग और अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर, जिला-बिलासपुर को आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र होंगे राजनांदगांव के कलेक्टर

Big transferred in CG ias now : राज्य शासन ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को राजनांदगांव का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। वहीं दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को रायगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू का तबादला कर उन्हें विशेष सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर जिला पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय कन्नौजे को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

Big transferred in CG ias now : नुपूर राशि पन्ना को बनाया गया कोंडागांव का कलेक्टर

राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं नुपूर राशि पन्ना को कोंडागांव जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल का तबादला कर उन्हें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुंदन कुमार को मुंगेली कलेक्टर के पद पर भेजा गया है।

Big transferred in CG ias now : किसे कहां पदस्थ किया गया
  • संजय अग्रवाल- बिलासपुर
  • दिव्या उमेश मिश्रा – बालोद
  • इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
  • कुंदन कुमार – मुंगेली
  • नूपुर राशि पन्ना – कोंडागांव
  • संजय कन्नौजे – सारंगढ़-बिलाईगढ़
  • भगवान सिंह ऊईके- गरियाबंद
  • मयंक चतुर्वेदी – रायगढ़
  • कुणाल दुदावत – दंतेवाड़ा
  • जन्मजेय मोहबे- जांजगीर – चांपा
  • भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र – राजनांदगांव
  • टोपेश्वर वर्मा – अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर
  • जनक प्रसाद पाठक- विशेष सचिव वन विभाग
  • शिखा राजपूत तिवारी- आयुक्त चिकित्सा शिक्षा साथ आयुक्त आयुष की अतिरिक्त जिम्मेदारी
  • डॉ. प्रियंका शुक्ला – प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी
  • किरण कौशल – प्रबंध संचालक मार्कफेड साथ ही प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति का अतिरिक्त प्रभार
  • अवनीश कुमार शरण – आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश के साथ आयुक्त गृह निर्माण मंडल
  • सुनील कुमार जैन – आयुक्त बिलासपुर संभाग
  • केडी कुंजाम- सदस्य राजस्व मंडल
  • कार्तिकेय गोयल – संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण साथ ही प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार
  • सारांश मित्तर – आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसचित जाति विकास विभाग
  • पदुम सिंह एल्मा – संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग
  • रमेश कुमार शर्मा – विशेष सचिव गृह विभाग
  • धर्मेश कुमार साहू – विशेष सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
  • जितेंद्र कुमार शुक्ला- मिशन संचालक जल जीवन मिशन
  • रिमिजियुस एक्का- संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
  • रजत बंसल – संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म साथ ही संचालक छग राज्य खनिज विकास निगम विशेष सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • तारण प्रकाश सिन्हा- आयुक्त, मनरेगा के साथ ही संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
  • इफ्फत आरा – अपर संभागीय आयुक्त रायपुर संभाग साथ ही अपर संभागीय आयुक्त दुर्ग संभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • जगदीश सोनकर – प्रबंध संचालक अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास के साथ संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था का अतिरिक्त प्रभार
  • डॉ. संतोष कुमार देवांगन – आयुक्त उच्च शिक्षा के साथ प्रबंध संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार
  • ऋतुराज रघुवंशी – संचालक लोक शिक्षण साथ ही संचालक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार
  • विजय दयाराम के – संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के साथ ही मुख्य कार्यापालन अधिकारी छग राज्य कौशल विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार
  • राहुल देव – संचालक कृषि के साथ संयुक्त सचिव कृषि विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • दीपक कुमार अग्रवाल – नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन
  • अरविंद कुमार एक्का – संयुक्त सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही संचालक मुद्रण एवं लेखन सामग्री
  • संतन देवी जांगड़े – संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • सुखनाथ अहिरवार- सचिव छग राज्य निर्वाचन आयोग के साथ संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार
  • आकाश छिकारा – उप सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ सीईओ आरडीए
  • चंद्रकात वर्मा – संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के साथ सीईओ छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार
  • अजय कुमार अग्रवाल – प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विभाग निगम

Big transferred in CG ias now : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक "बड़ा उठापटक" 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला Big transferred in CG ias now : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक "बड़ा उठापटक" 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला Big transferred in CG ias now : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक "बड़ा उठापटक" 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला Big transferred in CG ias now : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक "बड़ा उठापटक" 11 जिलों के कलेक्टर समेत 41 आईएएस का तबादला


Read More: खड़गे का हमला: बिहार को डबल नहीं, ‘पावरफुल इंजन’ चाहिए


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार