Big operation : बीग ऑपरेशन ;बीजापुर,दंतेवाड़ा, कांकेर की सीमा पर मुठभेड़ में 30 माओवादी ढेर ;एक जवान शहीद

0
33
Big operation in Bijapur Now
Big operation in Bijapur Now

बीजापुर, 20 मार्च । Big operation in Bijapur Now :  छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो अलग-अलग स्थानों पर बीग ऑपरेशन के तहत 600 जवानों की टीम ने घेराबंदी कर 30 माओवादी को मार गिराए। इस कार्रवाही में नक्सलियों को भनक भी नहीं लगी और अलग-अलग स्थानों में जवानों की टीम ने नक्सलियों को मार गिराया है।

माओवादियों के खिलाफ बीग ऑपरेशन 30 को मार गिराया

Big operation in Bijapur Now : बीजापुर और कांकेर जिलों में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे बीग ऑपरेशन के तहत 600 जवानों की टीम  ने गुरुवार को कुल 30 माओवादियों को मार गिराया है। इनमें 26 माओवादी बीजापुर में और चार कांकेर में ढेर किए गए। इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हो गया है।

बीजापुर DRG के एक जवान की शहादत

Big operation in Bijapur Now : इस मुठभेड़ में बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की। सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। सुबह से ही इलाके में लगातार गोलीबारी हो रही थी, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक हथियार भी शामिल हैं। इलाके में तलाशी अभी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस ऑपरेशन से संबंधित और अपडेट साझा किए जाएंगे।

Big operation in Bijapur Now : इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास के जंगलों में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। यह इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां पहले भी कई बार नक्सली हमले हो चुके हैं।

Big operation in Bijapur Now : आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया

छत्तीसगढ़ के आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चला रही थी। अब भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबल इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

Big operation in Bijapur Now : गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़

उन्होंने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 26 माओवादियों को मार गिराया गया। वहीं, कांकेर जिले में चार और माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। इस दौरान बीजापुर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। आईजी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ जारी है।


Read More : किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद शंभू और खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार