Inspection: खाद्य मंत्री एवं राजस्व मंत्री ने संयुक्त जिला कार्यालय में हुई आगजनी की घटना का किया निरीक्षण

Inspection done by CG's cabinet ministers
Inspection done by CG's cabinet ministers

रायपुर। Inspection: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  दयालदास बघेल एवं राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचे।

यह भी देखें:राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, छत्तीसगढ़ में होगी जियो-रेफ्रेंसिंग से ई-गिरदावरी

उन्होंने कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में हुई क्षति का जायजा लिया ।

इस दौरान भाटापारा विधानसभा क़े पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, बिलाईगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. सनम जाँगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Inspection done by CG's cabinet ministers
Inspection done by CG’s cabinet ministers

मंत्री द्वय ने पूरे भवन क़े बाहरी क्षेत्र का मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त हिस्से में चल रहे रेनोवेशन कार्य का जायजा लेते हुए इसे तेजी से कार्य पूर्ण करने क़े निर्देश दिए।

Inspection:रेनोवेशन कार्य तेजी से पूरा करने तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने केे दिए निर्देश

उन्होंने घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के दस्तावेज संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिए जा रहे आवेदनों का भी अवलोकन किया तथा पीड़ितों को बीमा की राशि दिलाने क़े लिए आवश्यक पहल तेजी से करने कहा।

इसके साथ ही घटना के पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्या क़े समाधान के लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here