Big Conspiracy : ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत की बड़ी साजिश से उठा पर्दा आई जांच कमेटी की रिपोर्ट

न्यूज डेस्क/ विदेश/ by Hind Mitra

One day state
One day state

नई दिल्ली | Big Conspiracy :  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर लगातार कई बातें चर्चा का विषय बना हुआ हैं। लोगों में चर्चा है कि उनकी मौत इजराइल की बड़ी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है , तो कोई उनकी मौत के पीछे ईरान के ही दुश्मन लोगों का नाम ले रहा है। अब इसको लेकर ईरान की आर्म फोर्स के जनरल स्टाफ की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Big Conspiracy : कमेटी की रिपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश होने के कारणों के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर उसी रास्ते पर जा रहा था जो पहले से तय था यानी हेलिकॉप्टर अपने रास्ते से नहीं भटका था। इसके अलावा रिपोर्ट में कमेटी ने ये भी कहा कि हेलिकॉप्टर का पायलट दूसरे हेलिकॉप्टर के चालक दल से लगातार संपर्क में था। शुरुआती जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि रईसी के हेलिकॉप्टर को शूट-डाउन किया गया हो।


Read More : Fire in Vietnam : वियतनाम में इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत


क्रेश होने के बाद लगी आग

Big Conspiracy : कमेटी ने बताया कि ईरानियन ड्रोन ने ही हेलिकॉप्टर की लोकेशन का पता लगाया। कोहरे और खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह 5 बजे तक चला. हेलिकॉप्टर क्रेश होने के बाद पहाड़ों चट्टानों से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लगी। रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि हादसे में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे लगे कि ये हादसा किसी साजिश का हिस्सा था। हालांकि आखिर में ये भी कहा गया है कि फाइनल रिपोर्ट देने में कमेटी को अभी और वक्त की जरूरत है।

Big Conspiracy : हाई रैंकिंग कमेटी कर रही जांच

ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रपति और अन्य की मौत के तुरंत बाद ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए थे. रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए एक हाई रैंकिंग कमेटी का गठन किया गया था जिसने 3 दिन में अपनी फर्स्ट रिपोर्ट तैयार की है।


Read More : ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को एक दिवस का राजकीय शोक घोषित


Big Conspiracy : क्रैश की पीछे साजिश मिली तो हो सकती है बड़ी जंग !

रईसी की मौत के बाद से ही ईरान और दूसरे देशों में मौजूद उसके प्रॉक्सी गुटों ने ये चेतावनी दी है कि अगर इसमें किसी साजिश का हाथ हुआ तो वे दुनिया का नक्शा बदल देंगे। इस हादसे के बाद इजराइल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस हादसे में हमारा कोई हाथ नहीं है।

Big Conspiracy : कैसी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश?

इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार तब हुए जब वे अजरबैजान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर वापस लौट रहे थे। ये हादसा अजरबैजान की सीमा से लगे जोल्फा शहर के पास हुआ, रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री और चलक दल के साथ कुल 9 लोग सवार थे। रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार सुबह 5 बजे तक हेलीकॉप्टर का सर्च ऑपरेशन चला और ऑपरेशन में लगी टीमों ने पुष्टी की कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here