Big Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 शो में तूफान लाने के लिए भिड़ेंगे ये यूट्यूबर्स, अनिल कपूर लगायेंगे तड़का

    Big Boss OTT 3
    Big Boss OTT 3

    Big Boss OTT 3 : फ़ेमस Famous रियलिटी शो बिग बॉस की ओटीटी 3 21 जून से स्टार्टस होने वाली है। इस शो को अनिल कपूर अपने बेहद ही ग्रैंड स्टाइल में स्टार्टस करेंगे। इस बार बिग बॉस की ओटीटी 3 का होस्ट अनिल कपूर करने वाले हैं, जिससे साफ है कि इस बार का सीजन काफी ज्यादा झक्कास होगा।

    इस सीजन के लिए अब तक मेकर्स ने कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को अप्रोच किया है। सोशल मीडिया पर कई इंफ्लूएंसर के नाम आ चुके हैं, जिनका बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेने का दावा किया जा रहा है। दावा है कि अगर अप्रोच होने वाले तमाम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इस सीजन में आ जाते हैं, तो हंगामा मच जाएगा।

    ये है वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

    हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal)

    Big Boss OTT 3 : यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल का सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम है, ये इस से पहले भी बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने सीजन 2 में अप्रोच किया था। हालांकि, वह शो का हिस्सा नहीं बने। इस बार भी बिग बॉस ओटीटी 3 शो में नज़र आ सकते है ।

    डोली चायवाला (Doli Chaiwala)

    Big Boss OTT 3 : डोली चायवाला अपने अनोखे अंदाज की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और अब उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 का ऑफर मिल चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोली चायवाला को लाकर शो की व्यूअरशिप बढ़ाना चाहते हैं।

    Big Boss OTT 3 : विशाल पांडे (Vishal Pandey)

    पॉपुलर यूट्यूबर विशाल पांडे जो अपने फनी रील्स के लिए मशहूर हैं। विशाल कई टीवी शोज का हिस्सा भी बने हैं। अब इस रियलिटी शो के मेकर्स उन्हें शो में लाना चाहते हैं। हालांकि, वह शो में में आएंगे या नहीं… ये वक्त बताएगा।

    Big Boss OTT 3 : जैन सैफी (Zayn Saifi)

    यूट्यूब पर Round2hell नाम का यूट्यूब चैनल चलाते जैन सैफी हैं, जिस पर उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। जैन अपने बिंदास अंदाज की वजह से पॉपुलर हैं और अगर वह इस शो में आते हैं, तो आग ही लगा देंगे।


    यह भी देखें: Bhojpuri Song : आधी रात में आम्रपाली और निरहुआ ने मचाया धमाल

    Big Boss OTT 3 : सागर ठाकुर (Sagar Thakur)

    सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंडिंग में बने सागर ठाकुर यानी मैक्सटर्न का नाम तब सबसे ज्यादा चर्चा में आया था, जब उनका बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav के साथ विवाद हुआ था। सागर और एल्विश की लड़ाई आज की नहीं है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स सागर को इस शो में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं ।

    वड़ापाव गर्ल (Vadapaav Girl)

    Big Boss OTT 3 : द‍िल्‍ली के प्रीतमपुरा में वड़ापाव स्‍टॉल लगाने वाली लड़की चंद्र‍िका गेरा दीक्ष‍ित यानी वड़ापाव गर्ल के नाम से फ़ेमस है।  चंद्र‍िका दीक्ष‍ित का नाम भी बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़ा हुआ है। दावा है कि मेकर्स ने चंद्रिका दीक्षित को भी अपने शो के लिए अप्रोच किया है। बता दें कि वड़ापाव गर्ल दिल्ली में अपने वड़ापाव का छोटा सा रेस्टोरेंट चलाती है। इसकी शुरुआत चंद्रिका ने एक ठेले से की थी।

    अभि और नियू (Abhi and Niyu)

    Big Boss OTT 3 : अभि और नियू यूट्यूब इंडस्ट्री के पावर कपल है। दोनों ही अपनी व्लॉगिंग से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। मेकर्स ने इस कपल को अप्रोच किया है। हालांकि, अभि और नियू ने साफ कर दिया कि वह शो में नहीं आ रहे।

    अरमान मलिक (Armaan Malik)

    Big Boss OTT 3 : पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी दो शादियों की वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाले अरमान मलिक को ‘बिग बॉस के ओटीटी’ में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। अरमान की दो पत्निया हैं और वे तीनों काफी खुशी से साथ रहते हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स अरमान को अपने शो में लाना चाहते हैं। लोग अरमान की लव लाइफ को शो में जानना चाहेंगे।

    खुशी पंजाबन-विवेक चौधरी (Khushi Punjaban-Vivek Chaudhary)

    खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी भी पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जो पहले सिर्फ रील्स बनाते थे लेकिन अब व्लॉगिंग के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। दावा है कि खुशी और विवेक भी शो में एंट्री ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे।

    बिग बॉस ओटीटी 3 में ये भी ले सकते है हिस्सा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से बातचीत कर रहे हैं। तनुश्री दत्ता ने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

    तनुश्री दत्ता के अलावा बिग बॉस के निर्माता उष्मे चक्रवर्ती, अहाना देओल (हेमा मालिनी की बेटी), त्रिशाला दत्त (संजय दत्त की बेटी) और भव्य गांधी से भी बातचीत कर रहे हैं।

    अन्य प्रतियोगी जो कथित तौर पर निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं, उनमें ये रिश्ता क्या कहलाता है-फेम के हर्षद चोपड़ा शामिल हैं। शहजादा धाम भी बातचीत में हैं और उन्हें आखिरी बार YRRKH में देखा गया था।

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में रियाज अली, शिवांगी जोशी, शफाक नाज और दलजीत कौर, यूट्यूबर जैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख जैसे सितारे शामिल हो सकते हैं।

    रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि टेम्पटेशन आइलैंड के प्रतियोगी चेष्टा भगत और निखिल मेहता, रैपर आरसीपी आदि को शो में प्रतिभागी के रूप में देखा जा सकता है।

     

     

     

     

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here