Big accident between Rudraprayag and Uttarakhand: अलकनंदा नदी में गिरा यात्री वाहन, 23 लोग बह गए, 8 शव बरामद

accident between Rudraprayag to Uttarakhand:
accident between Rudraprayag to Uttarakhand:

उत्तराखंड l Big accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली से यात्रियों को लेकर जा रहा एक वाहन रुद्रप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस वाहन में 23 लोग सवार थे, जो नदी की तेज धार में बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ सहित अन्य राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक आठ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कुछ घायलों का इलाज जारी है।


यह भी देखें: Tribute : कुवैत में मारे गए लोगों के शवों को लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का विमान, भाजपा सांसदों ने दी श्रद्धाजंलि


सीएम धामी का ट्वीट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, “घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।”


यह भी देखें: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

Big accident:दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे यात्री

Big accident:हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को चोपता तुंगनाथ ले जा रहा था। इस वाहन में ड्राइवर सहित 23 लोग सवार थे। सभी मृतकों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। यह हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है। अब तक दो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जा चुका है।

Big accident: रुद्रप्रयाग की एसपी का बयान

रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और घटना का जायजा लिया। वाहन के गिरने से नदी में बह गए लोगों की तलाश जारी है।

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि अधिकतम लोगों को बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here