जी राम जी अब केवल सपना नहीं संकल्प है विकसित भारत का – भूपेन्द्र सवन्नी

Bhupendra Savanni at Janjhgir
Bhupendra Savanni at Janjhgir

जांजगीर-चांपा: Bhupendra Savanni at Janjhgir Champa: भाजपा कार्यालय जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नई योजना “जी राम जी” पूर्व में संचालित मनरेगा की तमाम विसंगतियों को दूर करने वाली योजना है। यह योजना भारत के वर्तमान विकास एजेंडे और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के गहरे संबंध को दर्शाती है।

Bhupendra Savanni at Janjhgir Champa: सशक्त गांव, समृद्ध भारत”  “जी राम जी” योजना का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप “विकसित भारत – जी राम जी विधेयक” दिसंबर 2025 में संसद में पारित किया गया। इसके अंतर्गत विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका योजना लागू की गई है, जो पुरानी मनरेगा का एक उन्नत और प्रभावी मॉडल है।

भूपेन्द्र सवन्नी ने बताया कि “सशक्त गांव, समृद्ध भारत” के उद्देश्य के साथ “जी राम जी” योजना का लक्ष्य ग्रामीण भारत में दीर्घकालिक एवं टिकाऊ रोजगार, आत्मनिर्भरता तथा आधुनिक शासन प्रणाली को सुदृढ़ करना है। यह योजना रामराज्य के संकल्प पर आधारित है, जो “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र के साथ सुशासन को स्थापित करती है, जहां “कोई गरीब या दुखी न हो”

Bhupendra Savanni at Janjhgir Champa: उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और आर्थिक एकता के दृष्टिकोण से, राम मंदिर के ध्वजारोहण (नवंबर 2025) के संदर्भ में “राम से राष्ट्र” की अवधारणा को वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प से जोड़ा गया है।

“जी राम जी” केवल एक योजना का नाम नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत को विकसित बनाकर रामराज्य (न्याय और समृद्धि) के सपनों को साकार करने का संकल्प है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, आशुतोष गोस्वामी, लक्ष्मी देवांगन, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता विकास शर्मा, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना देवांगन, आईटी सेल संयोजक अनिल शर्मा, मीरा पत्की, मोहन यादव, भुवनेश्वर साहु, सनत पांडेय, उमेश राठौर,

Bhupendra Savanni at Janjhgir Champa: मंडल अध्यक्ष हितेश यादव, संतोष थवाईत, समर्थ सिंह, विवेक सिंह, साकेत तिवारी, निरंजन कोसले, रामेश्वर पटेल, सनत पटेल, राकेश रूपवानी, नवीन राठौर, नारायण देवांगन, सुधीर झाझडिया, विवेक शर्मा, सोनु यादव, गोलू दुबे, प्रदीप राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More : छत्तीसगढ़ धमतरी में गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी के सान्निध्य में 17 जनवरी से 6 दिवसीय हनुमान कथा का शुभारंभ


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार