Barmer bus and truck collision : ट्रक और बस में ऐक्सीडेंट , 8 लोगों की गई जान, PM मोदी ने शोक जताया

बाड़मेर:

राजस्थान के बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है। ट्रक और बस की भीडंत में 8 लोगों की मौत की खबर है  कई लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद बस और ट्रक में आग लग गई। दुर्घटना के बाद पास में काम कर रहे मजदूरों ने लोगों की जान बचाई। बस में से 25 यात्रियों को निकालकर नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया, वहीं लोगों की भारी भीड़ हो गई।

लोगों के अनुसार दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद भी पुलिस दुर्घटना की जगह पर नहीं पहुंची थी। सूचना मिलने के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी पहुंची, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर की दुर्घटना पर शोक जताया है तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजे की घोषणा भी की है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।