Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार में सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, लोगों ने किया कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले

Baloda Bazar Giraoudhpuri Dham:

बलौदा बाजार lBaloda Bazar Violencel  छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के कलेक्टर ऑफिस को हजारों सतनामी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घेर लिया. सतनामी समाज का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने कलेक्टर कार्यालय को ही आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कलेक्टर ऑफिस, जिला पंचायत भवन और तहसील ऑफिस में आगजनी की गई है. पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ ही मारपीट की है. इस मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:Reasi Terror Attack: श्रद्धालुओं से भरी बस पर भारी आतंकी हमला, 10 श्रद्धालुओं की गई जान, बाकि झख्मी लोगों का चल रहा इलाज़

जैतखाम में हुई तोड़-फोड़ के मामले में सतनामी समाज लंबे वक्त से प्रशासन से नाराज चल रहा है और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसी मांग को लेकर सतनामी समाज के हजारों लोग सोमवार को विरोध प्रदर्शन के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और अंदर जा घुसे.

Baloda Bazar

Baloda Bazar Violence: बेकाबू लोगों ने सिक्योरिटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट 

बेकाबू सतनामी समाज के लोगों ने सिक्योरिटी में लगे पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की है. करीब 3-4 हजार लोग कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए. इस दौरान भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस में आग लगाई साथ ही बाहर खड़ी कई प्रशासनिक गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.

यह भी देखें: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
Baloda Bazar Violence: सतनामी समाज जैतखाम मामले के खिलाफ कर रहें सीबीआई जांच की मांग

राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने सतनामी समाज की नाराजगी को देखते हुए जैतखाम में हुई तोड़फोड़ की न्यायिक जांच के आदेश हैं. हालांकि सतनामी समाज इस कृत्य को करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं.

 

क्यों नाराज हैं सतनामी?

Baloda Bazar: बलौदा बाजार के गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि स्थित है. यहां पर सतनामी समाज के पवित्र प्रतीक माने जाने वाले जैतखाम को कुछ बदमाशों ने काट दिया था. इस वजह से पूरे सतनामी समाज में रोष मौजूद है. इससे पहले उन्होंने जैतखाम को काटने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन सतनामी समाज के लोग प्रशासन की कार्रवाई के संतुष्ट नहीं है. इसी वजह से विरोध प्रदर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में सतनामी इकट्ठा हुए.

क्या होता है जैतखाम?

छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में सतनामी समाज के लोग रहते हैं. रायपुर और आस-पास कई गांवों में सतनामी समाज के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल भी बनाए हुए हैं. इन सभी के लिए जैतखाम एक पवित्र चिन्ह होता है जिसकी यह प्रतिदिन पूजा करते हैं. जहां-जहां भी सतनामी समाज के लोग रहते हैं वहां पर जैतखाम स्थापित किया जाता है. रायपुर की बात की जाए तो यहां पर 100 से ज्यादा जैतखाम सतनामी समाज के लोगों ने स्थापित किए हैं. जैतखाम के ऊपर सफेद रंग की ध्वजा फरहाई जाती है l

बलौदा बाजार हिंसा का वीडियो वायरल

बलौदा बाजार के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया, सतनामी समाज ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन विरोध हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और अवरोधक तोड़कर जिलाधिकारी कार्यालय में घुस गए. उन्होंने कार्यालय भवन पर पथराव किया और वहां खड़े कई वाहनों को आग लगा दी.

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारी कई मोटरसाइकिल, कार और एक भवन में आगजनी करते दिख रहे हैं और भीड़ दमकल विभाग के एक वाहन को भी आग के हवाले कर रही है. वीडियो में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी दिख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here