Bachchan Pandey: ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर रीलीज़ हुआ, अक्षय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पे किया शेयर

 मुंबई,

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया लुक सामने आया है। ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर दमदार है। इसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। ये उनके फैंस को पसंद भी आ रही है तभी तो ट्विटर पर जमकर रिएक्शन मिल रहे हैं। हालांकि, अपने न्यू लुक को लेकर अक्षय ने भी शानदार बातें लिखी हैं।

अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, इस कैरेक्टर के कई शेड्स हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रूलाने सबके लिए तैयार है। बस अपना प्यार बरसाएं। साथ ही अक्षय ने यह भी लिखा है कि ट्रेलर 18 फरवरी को आने वाला है।

अक्षय पोस्टर में गुस्से से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका रौद्र रूप आपको डरा सकता है। साथ ही उन्होंने माथे पर रूमाल बांध रखा है और कान में बाली भी पहनी है। इससे पता चलता है कि अक्षय इस मूवी में भयंकर रूप पर्दे पर दिखने वाले हैं।