Avinash Smart City : अविनाश स्मार्ट सिटी में अपॉर्टमेंट की हुई लॉन्चिंग, अधिक से अधिक लोगों ने किये विजिट

रायपुर

अविनाश ग्रुप सेजबहार स्थित अपने मेगा प्रोजेक्ट अविनाश स्मार्ट सिटी में अपॉर्टमेंट की लॉन्चिग की गई । रियल एस्टेट सेक्टर की जानी-मानी कंपनी के इस जबर्दस्त प्रोजेक्ट में अपॉर्टमेंट की लॉन्चिंग डेमो अपॉटमेंट की लॉन्चिग की गई। जोकि आज 15 मई तक चलेगी लॉचिंग के पहले ही दिन लगभग 450 से अधिक लोग प्रोजेक्ट विजिट के लिए पहुंचे। लॉन्चिंग पर स्पॉट बुकिंग, स्पेशल ऑफर सहित कई खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी । रिंग रोड नंबर-1 से लगे सुविधाओं  वाले इस प्रोजेक्ट में 1, 2 और 3 बीएचके वाले अपॉर्टमेंट होंगे।

पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अविनाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद सिंघानिया ने बताये कि बिल्डिंग रॉ मटेरियल सीमेंट, स्टील, लोहा आदि की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अविनाश स्मार्ट सिटी में अपॉर्टमेंट बुक करने का निर्णय एक स्मार्ट डील होगी। इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं जैसे अल्ट्रा मॉडर्न जिम, रुफटॉफ स्विमिंगपूल, किड्सपूल, मल्टीपर्पस हॉल, पूल टेबल, टेबल टेनिस, बोर्ड गेम्स, लैंडस्केप गार्डन, किड्स प्ले एरिया, सोलर पावर आदि होंगी।

अविनाश स्मार्ट सिटी की न केवल सुविधाएं बल्कि इसकी लोकेशन भी खास है। प्रोजेक्ट के नजदीक ही एजुकेशन हब है, जहां कई बड़े और नामी स्कूल-कॉलेजे हैं। यही नहीं प्रोजेक्ट से 3-4 किमी के दायरे में बाजार, अस्पताल, मॉल, कमर्शियल सेंटर आदि हैं।

लॉचिंग के दौरान डायरेक्टर मुकेश सिंघानिया, प्रियंक सिंघानिया, अनिल, सौरभ अग्रवाल, प्रतिक शर्मा एवं यश सिंघानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here