Assembly Election 2023 : महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे….. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में किया 53 उम्मीदवारों का एलान

कांग्रेस
Assembly Election 2023 : महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे..... कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी किया 53 उम्मीदवारों का एलान

नई दिल्ली | Assembly Election 2023 :  कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। कांग्रेस ने अब तक कुल 90 विधानसभा सीटों में से 83 पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं।

कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे। वोटों की गिनती चार अन्य राज्यों के साथ तीन दिसंबर को होगी। कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार दोहराने की कोशिश कर रही है।

दूसरी सूची में  महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रापयुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को मौका दिया गया है। अभनपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ला को दोबारा मौका दिया गया है। कुरूद से बीजेपी के अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी चंद्राकर को उतारा गया है। भिलाई शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल बोरा के बेटे अरुण बोरा को दोबारा मौका दिया गया है।  अहिवारा से निर्मल कोसरे, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह बिलासपुर से शैलेष पांडेय, रायपुर रामानुजगंज से डॉ. अजय तीर्की, सामरी से विजय पैकरा, रायगढ़ से बीजेपी के ओपी चौधरी के खिलाफ कांग्रेस के प्रकाश शक्राजीत नायक चुनावी मैदान में होंगे। कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में अधिकतर पुराने चेहरों को मौका दिया है।

इस सूची में बिलासपुर जिले के सभी छह विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। 

  • बिलासपुर – शैलेष पांडे
  • कोटा -अटल श्रीवास्तव
  • बेलतरा -विजय केशरवानी
  • बिल्हा -सियाराम कौशिक
  • मस्तूरी -दिलीप लहरिया
  • तखतपुर -रश्मि सिंह