असम सरकार ने सभी ‘घोषित विदेशियों’ को पारगमन शिविर में स्थानांतरित किया

गुवाहाटी, (भाषा) असम सरकार ने सभी ”घोषित विदेशियों” को गोलपाड़ा जिले में नवनिर्मित हिरासत केंद्र (पारगमन शिविर) में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।.

असम की जेल महानिरीक्षक पुबाली गोहेन ने बताया कि सिलचर हिरासत केंद्र से 87 कैदियों के अंतिम जत्थे को मटिया पारगमन शिविर ले जाया गया है। पुबाली गोहेन ने कहा, ‘‘ कैदियों को शनिवार को सिलचर से ले जाया गया और वे रविवार को गोलपाड़ा पहुंचे। इसके साथ ही छह पारगमन शिविरों में ठहरे सभी घोषित विदेशी बंदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।’’

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  विदेशियों में से म्यांमा के 64, बांग्लादेश के 22 और सेनेगल से एक कैदी है। कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया 27 जनवरी को 68 घोषित विदेशियों को गोलपाड़ा हिरासत केंद्र से स्थानांतरित करने के साथ शुरू हुई थी। पुबाली गोहेन ने कहा कि चूंकि कैदियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अत: छह हिरासत केंद्रों की अब जरूरत नहीं है।

गोलपाड़ा के उपायुक्त खनिंद्र चौधरी ने कहा कि कुल मिलाकर 217 घोषित विदेशी मटिया में नए पारगमन शिविर में ठहरे हुए हैं। मटिया पारगमन शिविर की निगरानी और इसका नियंत्रण गोलपाड़ा जिला प्रशासन के हाथ में है, और इसमें 400 महिलाओं सहित कुल 3,000 कैदियों को रखने की व्यवस्था है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here